महासमुंद संवाददाता – शशिकांत बारीक
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर में आज दिनांक 26 8.2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा विद्या दायिनी मां सरस्वती प्रणव अक्षर ओम एवं भारत माता के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम कक्षा अरुण से प्रथम के भैया बहन द्वारा कृष्ण एवं राधा सजकर आए का अवलोकन किया जिसमें राधा सजाओ प्रतियोगिता में बहन कनिका देवांगन प्रथम इशिका अग्रवाल द्वितीय एवं दिव्या निषाद व मोनिशा देवांगन तृतीय ।
कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में भैया दक्ष देवांगन प्रथम भैया हर्षित बंजारा द्वितीय बहन रिंकी यादव तृतीय स्थान प्राप्त हुए। राधा कृष्ण सजा प्रतियोगिता का अवलोकन के पश्चात विद्यालय प्रांगण में मनमोहन झांकी बनाया गया था जिसका अतिथियों के द्वारा आकलन किया गया जिसमें प्रथम स्थान समुद्र मंथन द्वितीय स्थान दशावतार तृतीय स्थान वस्त्र हरण को प्राप्त हुआ इसी प्रकार अन्य झाकियों में रुक्मणी विवाह ,श्री कृष्ण का मित्रों के साथ सहभोग,गोवर्धन गिरधारी आदि मनमोहक झांकियां बनाया गया था।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में विद्यालय प्रबंध करणीसमिति से संयोजक श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल ,अध्यक्ष श्री बीपी देवांगन एवं अन्य पदाधिकारी श्री वाय कर,श्री बसंत अग्रवाल ,श्री बीपी साहू ,श्री दयाराम अग्रवाल पालक समिति उपाध्यक्ष भरत डडसेना,मारवाड़ी युवा मंच से नवरतन अग्रवाल, विकास अग्रवाल , पीयूष अग्रवाल एवं अभिभावकों का अतिथि स्वरूप आगमन हुआ था। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात माननीय अतिथि श्री वाय कर के द्वारा भैया बहनों को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण आरती एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम संपन्न करा कर आज के उत्सव का समापन की घोषणा की गई।
उपयुक्त सभी कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य श्री देवेंद्र सेठ एवं वरिष्ठ आचार्या कुमारी सावित्री डडसेना के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य श्री कमल लोचन स्वर्णकार प्रधानाचार्य श्री मोतीलाल यादव एवं सभी आचार्य एवं दीदीयों का झांकी बनाने एवं नृत्य तैयार करने में विशेष योगदान रहा । सभी जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख श्री नयन श्रीवास के द्वारा दिया गया।
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…