मुख्य ख़बरें

गुजराती खाने के है शौकीन, तो घर पर बनाएं स्वादिष्ट मसाला खाखरा..

गुजराती खाने के शौकीन लोगों को खाखरा जरूर पसंद होता है। जिस तरह से मट्ठी या दूसरी तरह के स्नैक्स इंडिया के हर राज्य में मशहूर हैं ठीक उसी तरह से गुजराती लोग खाखरा खाना पसंद करते हैं। तो आप भी अगर गुजराती खाना और ढोकला जैसा स्नैक्स खाना पसंद करती हैं तो आपको खाखरा का स्वाद भी पसंद आएगा।

अगर आपको खाखरा खाना पसंद है तो आपको खाखरा खाने के लिए गुजरात जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर पर खाखरा बना सकती हैं। आप किसी भी राज्य में या किसी भी देश में रहते हों लेकिन खाखरा की ये रेसिपी जानकर आप आसानी से ये gujarati snacks अपने घर पर बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • गेहूं का आटा – 1 कप (150 ग्राम)
  • बेसन – 2 टेबल स्पून (20 ग्राम)
  • तेल – 2-3 टेबल स्पून
  • जीरा – ¼ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • नमक – ½ छोटी चम्मच या स्वदानुसार
  • दूध – ½ कप
  • कसूरी मेथी – 1 टेबल स्पून
  • अजवायन – ¼ छोटी चम्मच
  • हींग – 1 पिंच
  • हल्दी पाउडर – ¼ छोटी चम्मच

विधि

  • एक बड़े प्याले में गेहूँ का आटा निकाल लीजिए,
  • इसमें बेसन, कसुरी मेथी, अजवायन, हींग, हल्दी पाउडर, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, नमक और 2 छोटे चम्मच तेल डालकर सभी चिजों को अच्छी तरह मिला लीजिए.
  • थोडा़ थोडा़ दूध डालते हुए चपाती के आटे से थोडा़ सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए,
  • आवश्यकता हो तो 1-2 चम्मच पानी डाल दीजिये.
  • आटे को ढककर के 15-20 मिनिट के लिए रख दीजिए. आटा सैट होकर तैयार हो जाएगा.
  • आटा तैयार है, हाथ पर थोडा़ सा तेल लगाकर आटे को मसल लीजिए.
  • आटे से छोटी छोटी लोईयां तोड़ लीजिए.
  • अब एक लोई उठाएं और इसे अच्छे से मसलते हुए गोल बना कर वापस प्याले में रख लीजिए, और सारी लोइयां इसी तरह से बनाकर तैयार कर लीजिये, अब एक लोई चकले पर रख कर बेलें, जैसे ही ये चकले से चिपके, उठाकर सूखे आटे में लपेटें और एकदम पतला बेल कर तैयार कर लीजिए.
  • तवा गरम कीजिए, और पतले बेले हुए खाखरा को तवे पर डाल दीजिए.
  • निचली सतह थोड़ी ही सिकने पर खाखरा के ऊपर की सतह का कलर कुछ गहरा हो जाता है, अब इसे पलटिये.
  • दूसरी सतह पर भी ऎसी ही सिक जाने पर इसे फिर से पलट दीजिए.
  • किसी साफ सूती कपड़े से खाखरा को चारों ओर से हल्का दबाव देते हुए मीडियम आंच पर, पलट पलट कर, खाखरा के दोंनो ओर ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिये.
  • सिके हुये खाखरा को प्लेट में रख लीजिए. अब इसी तरह से सारे खाखरा बना कर तैयार कर लीजिए.
  • खाखरा को तेल लगाकर भी बना सकते हैं. खाखरा को बेल कर तवे पर डालें और दोनों ओर तेल लगाकर, इसी तरह दोंनो ओर हल्की चित्ती आने तक सेक लीजिए.
  • तेल वाले खाखरा को सेकने के लिये कपड़े या कटोरी से दबा दबा कर सेंके.
  • खाखरा को पूरी तरह से ठंडा होने पर इन्हें कंटेनर में भर कर रख दीजिए और 6-7 दिनों तक खाते रहें.

सुझाव

  • खाखरा को एकदम पतला बेलें तभी वो अच्छा क्रिस्प होकर बनेगा.
  • खाखरा को धीमी और मीडियम आग पर ही सेकें .

 

News36garh Reporter

Recent Posts

ऑस्ट्रेलिया ने पेश किया एतिहासिक बिल, बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…

2 hours ago

PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…

2 hours ago

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

14 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

14 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

15 hours ago