बस्तर संवाददाता – सुजाता चक्रवर्ती
1सितम्बर से आरंभ होगा भाजपा का सदस्यता अभियान, कार्यशाला में विशेष रूप से शामिल हुये विधायक विनायक गोयल।
अधिक से अधिक नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय करें कार्यकर्ता -विनायक गोयल
पहली सितम्बर से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान आरंभ हो रहा है। आज मंगलवार को लोहण्डीगुड़ा मण्डल कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की जानकारियों से अवगत कराया गया और अधिक से अधिक भाजपा के सदस्य बनाने कहा गया। सदस्यता अभियान में विशेष रूप से चित्रकोट विधायक विनायक गोयल,मंडल प्रभारी श्री नरसिंह राव, पूर्व विधायक श्री लच्छूराम कश्यप हुए शामिल! विधायक विनायक गोयल ने सदस्यता अभियान के कार्यक्रमों की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करें। यह लक्ष्य जब संगठन व सत्ता के सामने होता है, तब वह आगे बढ़ता है।
संगठनात्मक दृष्टि से सदस्यता अभियान हमें जल्द पूर्ण करना है। 1 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। ऐसे भी कई बूथ है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को ज्यादा ध्यान देना है ताकि पार्टी को नुकसान न हो और पार्टी के वैचारिक धरातल को हमें मजबूत बनाना है। 1 सितंबर को प्रधानमंत्री दिल्ली से सदस्यता ग्रहण कर अभियान शुरु करेंगे। लोहण्डीगुड़ा मण्डल प्रभारी श्री नरसिंह राव ने कहा कि सांसद,विधायक जन प्रतिनिधियों को भी सदस्यता का लक्ष्य दिया गया है ताकि सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़े और सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। कागजी और ऑनलाइन सदस्यता का अपडेट केन्द्र तक जाएगा इसलिए सदस्यता फार्म और ऑनलाइन डाटा अपडेट रखना है।
लोहण्डीगुड़ा मण्डल सदस्यता अभियान प्रभारी श्री नरसिंह ठाकुर,बसंत कश्यप,मंगतु कश्यप,सावेंद्र सेठिया एवं रंजिता जोशी को दिया गया है और शक्ति केंद्र का प्रभारी भी नियुक्ति की गई है जिसमें गढ़िया शक्ति केंद्र प्रभारी-भरत कश्यप,बड़ांजी-चंद्रभान कश्यप,ककनार-तुलूराम कश्यप,चित्रकोट- सावेंद्र सेठिया, छिंदबहार-मुंशी पेगड़,तोयर- लख्खीधर सेठिया,साडरा-धनीराम सेठिया,मटनार- ओमप्रकाश ठाकुर, मारडूम- मोतीराम कश्यप,सतसपुर- चंद्रशेखर ठाकुर, मांदर-सीताराम मण्डावी, हर्राकोड़ेर-शत्रुघन को प्रभार नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर बोंजा राम मौर्य,लच्छमीनिवास पांडे,कमलू करटाम, नरेश खापर्डे,अजय बघेल,बलीराम बघेल,आयतु कश्यप,विकेश,रंगारी,शिवनंदन पेगड़, सुदरू सेठिया,बालसिंह ठाकुर,घनश्याम ठाकुर, विनय मौर्य,मंगीराम बेंजाम, तरूण पानीग्राही,नकुल कश्यप, श्याम सुंदर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…