रतनपुर संवाददाता – रवि परिहार
रतनपुर– बीते दिनों रतनपुर थाना में नगर के नाबालिक सहित तीन बच्चो पर कोटा एसडीओपी के दबाव के चलते झूठा प्रकरण दर्ज करने की शिकायत पीड़ित परिवार सहित नगरवासियों ने पुलिस अधीक्षक से कर न्याय करने की गुहार लगाई,
उल्लेखनीय है कि बीते 24 अगस्त को रतनपुर थाना मे एक नाबालिक सहित तीन बच्चो पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 21,22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था,जिसमे पुलिस ने बताया कि उक्त तीनों युवक रात साढ़े दस बजे के करीब महामाया हेलीपेड की ओर प्रतिबंधित सीरप की बिक्री घुम घुमकर कर रहे थे, आसिफ,वैभव,कौशल नामक युवक से प्रतिबंधित सिरप कोरेक्स सोलह शीशी बरामद करना बताया है,जिस पर पीड़ित परिवार के लोंगो ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर कोटा एसडीओपी पर तोहमत लगाते हुए लिखित शिकायत कर बताया हैकि 24 अगस्त को शाम चार से पांच बजे के बीच कोटा पुलिस जो एसडीओपी मेडम के साथ रहते है वो लोग उनके बच्चों को उनके घर व दुकान से बुलाकर थाना ले गए जहाँ पर एसडीओपी मेडम बैठी हुई थी, और रात भर उन्हें बेवजह परेशान कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे फिर दूसरे दिन हमे पता चला कि उन बच्चों झूठा प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है, पीड़ित परिजनों ने एसपी महोदय को बताया कि जब उनके बच्चे शाम 4 बजे से पूरी रात भर पुलिस अभिरक्षा में थे तो पुलिस ने बच्चो को नशीला सिरप बेचते कहा पर उन्हें दौड़ाकर पकड़ा, उन्होंने बताया कि कोटा एसडीओपी के इशारे पर उनके बच्चों को जबरन झूठा केश में फंसाया है, पुलिस अधीक्षक से परिजनों ने उक्त मामले की जांच कराने की मांग की है,ताकि बच्चो का भविष्य खराब ना हो,
” उपरोक्त मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराता हु,आप लोंगो को न्याय ही मिलेगा,
पुलिस पब्लिक सम्बन्धो को खराब करने की कोशिश
पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा नाबालिक सहित अन्य बच्चों पर झूठा प्रकरण दर्ज किये जाने पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस व पब्लिक के बीच को सामाजिक सम्बन्ध फिलहाल बना हुआ है उसे बाहरी थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी खराब करने की कोशिश कर रहे है, जिसके कारण नगर का माहौल खराब हो सकता है,
वही पीड़ित परिजन वादिर खान ने कहा कि फर्जी ढंग एफआईआर किया गया है,इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही प्रशासन कराए,अन्यथा उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा,जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी,
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…