जिला जांजगीर चांपा जिला जांजगीर चांपा के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोहा में सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी को लेकर जनसूचना अधिकारी द्वारा अधिकार का उल्लंघन किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इस ग्राम पंचायत खोहा में रोड नाली , भवन निर्माण कार्य कागजों में लाखों का निमार्ण कार्य किया गया जबकि एक नागरिक ने ग्राम पंचायत खोहा में हुए निर्माण कार्यों की जानकारी मांगी थी, जिसमें बिल, वाउचर, और खरीदे गए सामानों के बिल वाउचर शामिल थे।
मामले के अनुसार, जनसूचना अधिकारी ने इस सूचना को प्रदान करने में कोई तत्परता नहीं दिखाई, और इसे समय पर उपलब्ध कराने में असफल रहे। इसके अलावा, जब नागरिक द्वारा दोबारा आवेदन किया गया, तो ग्राम पंचायत खोहा के जन सूचना अधिकारी/सचिव के द्वारा किसी भी प्रकार का जानकारी प्रदान करना उचित नहीं समझा गया जो कि सूचना के अधिकार के नियमों को ताक में रखकर धज्जियां उड़ाई जा रही है यह स्पष्ट रूप से सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 का उल्लंघन है, जिसमें पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने का प्रावधान है।
जबकि ग्राम पंचायत खोहा में किए गए निर्माण कार्यों का ब्योरा और संबंधित वित्तीय दस्तावेजों को छिपाना एक गंभीर बात है और किसी प्रकार दस्तावेज उपलब्ध नहीं करना अंदाजा लगाया जा सकता है ग्राम पंचायत खोहा या मामला कही उजागर न हो जाए इस लिऐ नही दिया गया जबकि आरटीआर एक्ट में प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि निर्माण कार्यों में हुई वित्तीय अनियमितताओं को छुपाने के लिए यह कदम उठाया गया है। नागरिक द्वारा मांगी गई जानकारी में बिल, वाउचर, और खरीदी गई सामग्री के संबंध में पूछताछ की गई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
इस प्रकरण ने ग्राम पंचायत में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और जनसूचना अधिकारी को उचित कार्रवाई का सामना करना चाहिए, ताकि भविष्य में सूचना के अधिकार का सही ढंग से पालन हो सके और नागरिकों को उनकी मांग के अनुसार सूचना समय पर मिल सके।
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 26:58 तक नक्षत्र भरणी 21:55 तक प्रथम करण विष्टि 16:38…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल शासकीय प्राथमिक शाला घुठिया में बाल दिवस के अवसर…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही गाँव के निवासियों ने…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों का बयान आया सामने…
आरंग संवाददाता - सोमन साहू गुरुवार बाल दिवस के पावन अवसर पर बीआरसीसी शैक्षिक हाल…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप पुरानी रंजिश में पिता समेत दो पुत्रों ने की थी…