जांजगीर चांपा –
के नवागढ़ में राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ में आज दिनांक 30/08/24 दिन शुक्रवार को आई.क्यू.ए.सी. के तत्वाधान में रेड क्रास सोसायटी के अंतर्गत प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ रित्विक तिवारी प्राचार्य आर के एस एस महाविद्यालय नवागढ़,श्री वी के अग्रवाल संचालक आर के एस एस नवागढ़ के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राथमिक सहायता एक तत्काल और आवश्यक चिकित्सा सहायता है जो गंभीर आपात स्थितियों से लेकर जलने और कीड़े के डंक जैसी छोटी बीमारियों का सामना करने वाले व्यक्तियों को दी जाती है।
यह चोट की गंभीरता को कम करने में मदद करता है और पेशेवर चिकित्सा सहायता आने से पहले किसी भी स्थायी नुकसान को रोकता है। इस विषय पर डॉ रामेस्वर पन्कज द्वारा विद्यार्थियों को सांप काटने,चोट लगने, दुर्घटना होने से संबंधित प्राथमिक सहायता चरणबद्ध प्रशिक्षण दिए गए तथा कुछ क्रियाएं करवाए गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना होने पर व्यक्ति को किसी की मदद करने के लिए चार महत्वपूर्ण बातों को ध्यान देने की आवश्यकता है-पहला सीन, दूसरा सेफ्टी, तीसरा हेल्प कॉल एवं चौथ कंसल्ट। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री राजेंद्र विजयवार (एन एस एस प्रभारी) के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री सिंपल रजक (आई क्यू ए सी प्रभारी),श्री तेरस दिनकर ,सुश्री बबीता मधुकर, सुश्री धनेश्वरी कुर्रे, श्रीमती प्रीति देवांगन प्राध्यापकगण एवं मानमती,निशा,शिवलता,विजय,सत्यनारायण,शुभम आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…