छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुआ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है बीते एक माह में आदमखोर तेंदुआ ने दो मासूम को अपना शिकार बनाया है धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची को तेंदुए के हमले से मृत्यु हो गई है।घटना नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा के अंतर्गत आश्रित ग्राम धौराभाठा का है।बता दें जानकारी के अनुसार घटना शाम 6 बजे के आसपास की है।
घटना धमतरी जिले के सांकरा वन परिक्षेत्र में भैसामुड़ा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव धौराभाठा की है. यहां घर के आंगन में तीन साल की मासूम नेहा खेल रही थी. इसी दौरान जंगल की ओर से आया तेंदुआ बच्ची को उठाकर ले गया. बच्ची के परिजन जब बाहर आए तो वह गायब थी. उन्होंने उसे बाहर जाकर देखा लेकिन वह नहीं मिली. उन्हें किसी जंगली जानवर द्वारा बच्ची को उठा ले जाने की आशंका हुई. परिजनों ने वन विभाग को जानकारी दी.
वन विभाग की टीम और ग्रामीण जंगल में गए. वहां काफी तलाशने पर बच्ची के शरीर के कुछ अंग मिले. उसके बाद आगे जाने पर एक पायल बरामद हुई. परिजनों ने उसे बच्ची की होना बताई. करीब दी दिनों की खोजबीन के बाद पहाड़ी के पास झाड़ियों में बच्ची का क्षतविक्षत कुछ हिस्सा मिला. आशंका जताई जा रही है कि उसे तेंदुए ने हमला कर मार डाला. बच्ची की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया. वह तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गया है.
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…