कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास
कोरबा न्यूज 36 गढ़ :–1 सितम्बर 2024 को पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सदभावना भवन मे ब्लॉक स्तरीय कराटे प्रशिक्षकों के लिऐ एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार कराया गया l जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि किरण मरकाम जनपद सदस्य (लेपरा क्षेत्र ) के हाथों से विधिवत प्रषिक्षण का प्रारंभ किया गया , जिसमें सभी कराटे प्रशिक्षकों द्वारा मार्शल आर्ट का परिचय देते हुए कराटे का डेमो दिखाया गया जिसमें स्वयं को कैसे बचाएं इसका अतिथि को अवगत कराए , उदबोधन दौरान मरकाम दीदी द्वारा सभी प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए देश के सभी युवतियों को इस कराटे मार्सल आर्ट मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए , ताकि वर्तमान मे बालिकाओं के ऊपर हो रहे गंभीर अत्याचारों की समस्याओं का सामना कर सके और स्वयं को सक्षम बना सके l
प्रषिक्षण से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि द्वारा पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सभी प्रशिक्षकों को टीशर्ट प्रदान करने की घोषणा किए और हर संभव सहयोग करने की सहमति प्रदान किए l उक्त प्रषिक्षण में जनपद सदस्य किरण मरकाम जी, प्रतिनिधि शिव मरकाम समाजिक कार्यकर्ता,, जिला अध्यक्ष पुजा सिंह, उपाध्यक्ष राम बाई मार्को , सचिव मनराखन अगरिया, संकूल प्रभारी प्रमिला राजवाड़े, आसिम आंसारी,, अरुण कंवर,, धीरज कुमार, अनुसुईया कंवर , कोमल प्रजापति, माधूरी महंत,, दूहन दास , सहित ब्लॉक के सभी क्षेत्र से 100 कराटे प्रशिक्षक उपस्थित रहें l l
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल लखनपुर, 12 अप्रैल 2025: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लखनपुर…
भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया गया है. इस क्रूरता का…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 30 से…
बैसाखी मुख्य रूप से उत्तर भारत के कई राज्यों में मनाई जाती है, लेकिन इसका…
(रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी) खैरा... राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों को खेल…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अमर, धरमलाल, पूजा विधानी सहित 10000 से ज्यादा लोग हुए…