संवाददाता – विमल सोनी
शहर मे चारो तरफ गणपति उत्स्व की तैयारिया जोर शोर से अपने अगले स्वरूप की तरफ बढ़ता जा रहा है
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व है। यह पर्व भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है। इस बार गणेश महोत्सव की शुरुआत 6 सितंबर दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर होगी। ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन के सभी विघ्नों एवं बाधाओं का नाश होता है। साथ ही जीवन में शुभता का आगमन होता है।
विगत दस वर्षो से मनाया जा रहा गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी बज्र गणेश उत्सव समिति पुराना बस स्टेण्ड के द्वारा गणेश मूर्ति स्थापना झांकी की भव्य तैयारी की जा रही हैं जिसमे आप सभी सादर आंमत्रित हैं,,बज्र गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष बज्र राजा के स्थापना का आमंत्रण हमारे रतनपुर में मां महामाया देवी मंदिर के साथ जितने भी मंदिर रतनपुर में स्थित है वहा दिया गया है इसके साथ ही बिलासपुर में सभी मंदिरों में आमंत्रण दिया गया साथ ही ” उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व खजराना गणेश मंदिर इंदौर में भी बज्र राजा का आमंत्रण भेजवाया गया है गणेश मूर्ति तो रतनपुर में बहुत से जगह विराजमान हो रहा है परंतु बज्र गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी को शायद ही पूरे जिले में इस तरह मनाया जा रहा होगा यह रतनपुर में पहली बार किसी गणेश समिति द्वारा इस पर्व को इतने हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है यह हमारे रतनपुर नगर को गौरांवित करने वाला विषय है
बज्र गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के आयोजन के लिए साल भर पहले से रणनीति बनाया जाता है इसके साथ रतनपुर के इतिहास में रतनपुर में बज्र समिति का नाम दोहराया जाएगा इसके साथ ही इस समिति के विसर्जन यात्रा का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया जाता है
सबसे महत्व पूर्ण बात यह है की बज्र गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष रामदरबार के रूप में बज्र गणेश जी का स्थापना किया जा रहा है जिसमे राम,सीता,लक्ष्मण, भरत, शत्रुहन,हनुमान जी महराज जी के रूप में बज्र राजा जी का स्थापना किया जा रहा है ।
इस उत्स्सव की तैयारी हेतु समिति ने शासन से गाइड लाइन लेकर अपनी तैयारी को पूर्ण करने मे लगे हुए हैं … प्रतिमा स्थापित होने के पश्चात पंडाल मे प्रति दिवस रात्रि मे धर्मिक एवंम सांस्कृतिक व अन्य तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन होगा..
समिति ने सभी नगर वासियो से अपील की हैं इस पुनीत कार्य प्रतिमा स्थापना के साथ उत्सव मे अपनी सहभागिता निभा जीवन धन्य बनाये!
समिति के सदस्यों के जानकारी के अनुसार उत्सव की तिथि ओर कार्यक्रम आयोजन इस प्रकार हैं..
0 3_09_2024 से 21_09_2024
प्रतिमा स्थापना _7 सितबंर शाम 7 बजे.
दैनिक आरती का समय सुबह 9 बजे एवंम शाम 7 बजे
स्थान…. पुराना बस स्टेण्ड रतनपुर
इस आयोजन इस उत्सव के मुख्य आकर्षण रहेंगे 5. 9. 2024 को शाम 6 बजे बंटी धुमाल ग्रुप के साथ गणेश प्रतिमा का नगर भ्रमण करते हुए पंडाल तक स्थापना.,.,
वही आगे विसर्जन विशेष आकर्षण दिनांक 21_09_2024 को शाम n5 बजे राज धुमाल ग्रुप के साथ अन्य धर्मिक झाँकिया
यह पर्व भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है।
गणेश चतुर्थी का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होगा।
गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी और गणेश चौथ के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्व को भक्त बेहद धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। यह ज्ञान, सौभाग्य और समृद्धि के देवता भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है। यह त्योहार हर साल भाद्रपद माह में मनाया जाता है, जो दस दिनों तक चलता है। वहीं, इसका समापन गणेश मूर्ति विसर्जन के साथ होगा,
आयोजक बज्र गणेश उत्स्व समिति पुराना बस स्टेण्ड रतनपुर.
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…