अरबपति कारोबारी एलन मस्क को ब्राजील की कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को देश में प्रतिबंधित करने के एकल न्यायाधीश की पीठ के फैसले को सर्वसम्मति से बरकरार रखा है। कोर्ट की वेबसाइट की ओर से ये जानकारी साझा की गई है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हुई। इस दौरान फैसले पर वोटिंग करने वाली पीठ में पूर्ण पीठ के 11 न्यायाधीशों में से पांच जज शामिल थे। इनमें जज डी मोरेस भी शामिल थे। दरअसल, कारोबारी एलन मस्क और उनके समर्थक जज एलेक्जेंडर डी मोरेस को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश कर रहे थे जो ब्राजील में राजनीतिक भाषण पर सेंसर लगाने पर आमादा है।
जज मोरेस ने बीते शुक्रवार को स्थानीय कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने से इनकार करने के कारण एक्स को ब्राजील में ब्लॉक करने का आदेश दिया था। जानकारी के मुताबिक, अब X तब तक बैन रहेगा जब तक कि यह कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करता और बकाया जुर्माना नहीं चुकाता। बकाया जुर्माने की रकम 30 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक है।
बीते हफ्ते जज डी मोरेस ने अपने फैसले में कहा था कि एलन मस्क ने ब्राजील की संप्रभुता और विशेष रूप से न्यायपालिका के प्रति अपना पूर्ण अनादर दिखाया है। जज ने कहा है कि एलन मस्क ने खुद को एक सच्ची सुपरनैशनल इकाई के रूप में स्थापित किया है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…