चर्चा में

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, चांपा के छात्र-छात्राओं ने ‘टैलेंट तिहार – प्रतिभा के पंख’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम किया रोशन

जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल

सामूहिक गायन में प्रथम स्थान एवं सामूहिक नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया

जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा द्वारा जिले में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें पहचान दिलाने हेतु आयोजित ‘टैलेंट तिहार – प्रतिभा के पंख’ कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन जांजगीर मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में दिनांक 28.08.2024 से 30.08.2024 तक सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। ‘टैलेंट तिहार – प्रतिभा के पंख’ कार्यक्रम के अवसर पर जांजगीर-चांपा की सांसद माननीय श्रीमती कमलेश जांगड़े जी, जांजगीर-चांपा के विधायक माननीय व्यास नारायण कश्यप जी, जांजगीर-चांपा के जिलाधीश माननीय आकाश छींकरा जी, सहायक कलेक्टर माननीय दुर्गा प्रसाद अधिकारी जी, माननीय एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादवजी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रधर दीवान जी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, चांपा के प्राचार्य निखिल मसीह जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

टैलेंट तिहार – प्रतिभा के पंख’ कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, चांपा के प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रभारी शिक्षिका कु. प्रतिभा जांगड़े एवं कु. दिव्या बाजपेयी के कुशल निर्देशन में सामूहिक गायन में प्रथम स्थान एवं सामूहिक नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा और कला का परिचय दिया। प्रतिभागी सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सेजेस विद्यालय के प्राचार्य, श्री निखिल मसीह ने अपने छात्र-छात्राओं की सराहना की और उनकी सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने जिस मेहनत और समर्पण से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है। यह उपलब्धि हमारे विद्यालय के लिए गौरव का विषय है।”

सेजेस के उप प्राचार्य, श्री भास्कर शर्मा ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने जिस प्रकार अपनी कला और प्रतिभा से सभी का दिल जीता है, वह प्रेरणादायक है।”
शिक्षक एवं साहित्यकार रविंद्र द्विवेदी ने कहा, “हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि सही दिशा और प्रोत्साहन से वे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। हम सभी विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता पर शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।”

प्रतिभा को पंख कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा,कला प्रदर्शित कर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव, अजय अग्रवाल, श्रीमती रूपाली राठौर, श्रीमती वर्षा तिवारी, कु. ट्विंकल ताम्रकार एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उक्ताशय की जानकारी शिक्षक रविंद्र द्विवेदी ने दी हैं।

सादर प्रकाशनार्थ
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट
विद्यालय, चांपा

News36garh Reporter

Recent Posts

सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया..

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…

40 minutes ago

शासन के निर्देश पर अनसुलझे गंभीर प्रकरण में जीपीएम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…

2 hours ago

नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने किया प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…

2 hours ago

निर्माण यात्रा की टीम पहुंची कोरबा जिला, नोवा नेचर टीम के काम को देखने साथ ही बायोडायवर्सिटी को समझने।

कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…

2 hours ago

आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे तक चला खतरनाक रेस्क्यु आपरेशन।

कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…

2 hours ago

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,,

ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…

3 hours ago