मुख्य ख़बरें

सर्वमंगला डायवर्जन रोड पर आवागमन हुआ शुरू, राहगीरों को मिली बड़ी राहत

कोरबा –

कोरबा जिले केग्राम तरदा से सर्वमंगला मंदिर के पीछे तक बने टू-लेन नहर बाईपास को सर्वमंगला चौक से जोड़ने हसदेव नदी के किनारे से बन रही यू टर्न डायवर्जन रोड तैयार हो गई, जो आवाजाही के लिए खोल दी गयी हैं। डायवर्जन रोड पर शुरुआत में दोपहिया व हल्के वाहन गुजरेंगे। भारी वाहनों के यह में डायवर्जन रोड के बीच में बन रही रेलवे अंडरब्रिज रोड बन गई। शहर के भीतर भारी वाहनों का दबाव कम करने के लिए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की तर्ज पर प्रशासन ने एसईसीएल के वित्तीय सहयोग से सर्वमंगला से तरदा तक नहर किनारे टू-लेन बायपास मार्ग बनाया है।

4 वर्ष पहले 179 करोड़ 45 लाख 60 हजार की लागत से हरदीबाजार से तरदा व सर्वमंगला तक टू लेन और सर्वमंगला चौक से ईमलीछापर  चौक तक फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसमें तरदा से सर्वमंगला चौक तक बनने बाले नहर बायपास को सीधे सर्वमंगला चौक पर जुड़ना था, लेकिन उरगा से गेवरा रोड के लिए रेलवे की नई लाइन गुजरने से बायपास मार्ग सर्वमंगला मंदिर के पड़े तक पहुंचकर रुक गई थी। ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने बायपास मार्ग को सर्वमंगला चौक से कनेक्टिवटी देने के लिए सर्वमंगला मंदिर के पीछे से 400 मीटर दूरी की यू-टर्न अपवर्तन रोड की योजना बनाकर काम किया। स्वीकृति के बाद हसदेव नदी के किनारे होने से रिटेनिंग वॉल बनाकर रोड बनाया गया। 50 फीसदी काम होने के बाद बारिश का सीजन लग गया। बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रहा और 10 माह में डायवर्सन रोड तैयार कर ली गयी। पीडब्ल्यूडी द्वारा राहगीरों को राहत देने के लिए डायवर्सन रोड को खोल दिया गया हैं। इसके बाद राहगीर सर्वमंगला चौक से तरदा की ओर होते आगे गंतव्य के लिए सुगमता से सफर कर सकेंगे।

सर्वमंगला चौक से सर्वमंगला मंदिर सहित ग्राम तरदा की ओर होते उरगा-बलौदा मार्ग की ओर जाने वाले राहगीरों सहित नहर बायपास के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को सर्वमंगला रेलवे फाटक पर परेशान होना पड़ता था। प्रतिदिन करीब 5 हजार लोग नहर बायपास से आवाजाही करते हैं। फाटक से थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल में मालगाड़ी गुजरती है। कई बार दोनों लाइन से एक साथ मालगाड़ी गुजारी जाती है। इसलिए राहगीरों को देर तक फाटक पर रुकना पड़ता था। फाटक खुलने के बाद संकरे सड़क की वजह से जाम की स्थिति से लोग अलग परेशान होते थे, लेकिन डायवर्सन रोड खुलने के बाद राहगीरों को रेलवे फाटक के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

सर्वमंगला चौक से ग्राम तरदा तक नहर बायपास मार्ग का निर्माण मुख्य रूप से एसईसीएल के कुसमुंडा, दीपका, गेवरा क्षेत्र से कोयला लेकर उरगा होते हुए ग्राम चांपा व हाटी होकर आगे गंतव्य के लिए आवाजाही करने वाले भारी वाहनों के लिए किया गया है। डायवर्जन रोड निर्माण में गति लाने के लिए 2 माह पहले भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई। प्रशासन के अनुमति के बाद ही भारी वाहन सर्वमंगला चौक से नहर बायपास पर गुजरेंगे। माना जा रहा हैं की इसके बाद शहर के भीतर भारी वाहनों का दबाव करीब 70 फीसदी कम हो जाएगा।

यू-टर्न डायवर्जन रोड से सर्वमंगला मंदिर आने-जाने वालों के लिए रेलवे ब्रिज के पास सीसी सड़क बनाकर कनेक्टिविटी दी गई है। इससे अब सर्वमंगला चौक की ओर से श्रद्धालु बिना सर्वमंगला रेलवे फाटक गुजरे डायवर्सन रोड से सीधे मंदिर पहुंच सकेंगे। हालांकि डायवर्जन रोड बनने से नवरात्रि के दौरान मंदिर के आसपास पार्किंग की व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी। श्रद्धालुओं की लंबी कतार के लिए भी अब पर्याप्त जगह नहीं बची हैं।

पीडब्ल्यूडी के ईई जी.आर. जांगड़े ने बताया की ग्राम तरदा से सर्वमंगला चौक तक बनने वाली टू-लेन सीसी सड़क बनकर तैयार है। सर्वमंगला मंदिर के पीछे डायवर्जन रोड बन चुकी है। अंतिम छोर के करीब रेलवे अंडरब्रिज का काम चल रहा है, जहां पर एप्रोच रोड बनाई गई है। राहगीरों के आवाजाही के लिए डायवर्जन रोड खोल दिया गया हैं। भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई आपत्ति नहीं है।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

7 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

7 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

7 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

8 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

8 hours ago