लव दुबे/ओडगी –
इन दिनों भाजपा में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें काफी संख्या में इक्षुक सदस्य सदस्यता ले रहे हैं, इस आभियान के तहत मौका देखकर खोंड़ के नेताओं ने भी काफी संख्या में सदस्यता लिया जिसमें से एक नाम के चर्चे ब्लॉक मुख्यालय में व्याप्त हैं और यहां तक यह भी कहा जा रहा है कि यह सिर्फ पार्टी में शामिल होकर पार्टी के हित में काम करने वाले नहीं हैं बल्कि भाजपा जैसे पार्टी का भी बंटाधार करेंगे कांग्रेस के जैसे,, इससे पूर्व में भी पर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े के साथ में भी कितने बार देखा गया है जब कांग्रेस का शासन था तब खूब कमाई धमाई किए अब जब भाजपा सरकार बनी तो आज भाजपा का दामन थाम लिया और कांग्रेस को छोड़ दिया इसे मौका परस्त भी कहा जाता हैं, ऐसे नेता पार्टी का विनाश करते ना कि उसका नाम बढ़ने के लिए काम करेंगे इससे पहले भी कांग्रेस में कुछ अच्छा कार्य नहीं किया गया जिससे लोगों इनके तरफ आकर्षित हो लोगों के सहायता के लिए इनका हाथ कभी भी नहीं बढ़ा कार्य शैली पर भी कितने बार ग्राम पंचायत कोड से लेकर के ग्राम पंचायत के सर तक के लोगों ने कोसा है ।।
20 लाख का पुलिया निमार्ण कार्य रुका हुआ हैं इसलिए उठा रहे मौका का फायदा
ग्राम पंचायत केसर में चल रहे पुलिया निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ हैं, और शासन प्रशासन ने इस कार्य में स्टे भी लगा दिया है जिससे कांग्रेस नेता संजय जयसवाल छटपटा गए और भाजपा की शरण में चले गए ताकि उनका काम से स्टे हटे, इन्होंने सभी जगह जा जाकर दरवाजा खटखटा लेकिन शासन प्रशासन इनके कारनामे से वाकिब हैं लेकिन इनको लगा कि अभी बीजेपी का सरकार बना हुआ है मैं अगर भाजपा में सदस्यता ग्रहण कर लेता हूं तो मेरा रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा जिससे मैं अपने कार्य को पूरा कर पाऊंगा बिना किसी रूकावट के और अधिकारी से लेकर के कर्मचारी तक को यह बताएंगे कि मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं मेरा काम होना चाहिए और जाहिर सी बात है कि इस पर भी काफी सोर्स लगाए जाएंगे जिससे इनका काम आसानी से हो जाएगा उनके कार्य के बारे में हम बताते चले तो पुलिया ऐसी जगह में बनाया गया है कि जहां कोई मतलब ही नहीं है एक छोटा सा नाल है एक साइड खेत है तो वही दूसरे साइड से जेसीबी से रास्ता बनाया गया है इनको लगा कि सरकार के पैसे को खूब जमकर लुटूंगा कोई देखने वाला नहीं है लेकिन वही जनपद में आए नए सीईओ निपेंद्र जो कि आज भी इनके ग्राम पंचायत में जाने के बाद भी देखा जा सकता है ऐसे भ्रष्टाचार्यों को भाजपा अपने संरक्षण में रखे किया निकलेगी यह तो भाजपा जाने और भाजपा के नेता।।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…