ओडगी संवाददाता – प्रदीप द्विवेदी
ओडगी – पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा विकासखंण्ड ओडगी के ग्राम पंचायत कालामांजन में गणेश पूजन के दौरान गणेशोत्सव समिति कलामांजन के द्वारा विगत 39 वर्षों से संभाग स्तरीय गणेशोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन श्री बेन बहादुर सिंह के नेतृत्व व मार्गदर्शन में होते आ रहा है फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान कर शुभारंभ किया गया,इस अवसर पर पहुंचे प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने मुख्यातिथ्य के आसंदी से कहा कि फुटबॉल एक गेंद, दो टीमों और एक मैदान से जुड़ा खेल नहीं है यह एक ऐसी घटना है जो व्यक्तियों को एकजुट करती है, अपनेपन की भावना को बढ़ावा देती है और शक्तिशाली भावनाओं को जगाती है,
फुटबॉल में सीमाओं को पार करने और क्षेत्र, प्रदेश व राष्ट्र को एकजुट करने की क्षमता है, खेल को खेल भावना से खेंले और स्वस्थ समाज का निर्माण करें,रामसेवक पैकरा ने स्टेडियम के चारों ओर एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए आयोजन कमेटी व ग्राम पंचायत कालामांजन के लोगों से आग्रह किया साथ ही खेल मैदान की उन्मुखीकरण हेतु सरकार से 5 लाख की व्यवस्था बनाने की घोषणा की, शुभारंभ अवसर पर गणेशोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता के संरक्षक बेन बहादुर सिंह ने अतिथियों व उपस्थित जन समुदाय के समक्ष प्रतियोगिता का व्रृत रखते हुए सभी को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर संजय यादव व बलराम सोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, गणेश उत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव ने सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्प कुछ दे स्वागत किया,शुभारंभ अवसर के कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश यादव ने किया, प्रथम दिवस के खेल दौरान तमोर पिंगला अभ्यारण्य क्लब खोंड विरुद्ध ईलेवन क्लब सोहागपुर तथा जय हिंद क्लब बरपारा विरुद्ध बजरंग क्लब कटगोडी के बीच खेला गया जिसमें ईलेवन क्लब सोहागपुर एवं जय हिंद क्लब बरपारा तीन – तीन गोल से बिजयी रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेठू सिंह, उमाशंकर तिवारी, संजय यादव, प्रदीप द्विवेदी, आशीष प्रताप सिंह, केशव प्रसाद सिंह, अचलधारी सिंह,राजेंद्र जायसवाल, उमेश्वर गुर्जर, गौरी सिंह, धर्मराज सिंह, प्रदीप सिंह, इंदर यादव,अर्जुन सिंह,शिव राजवाड़े,शंकर सिंह,ओमप्रकाश सिंह,गौरीशंकर सिंह,जयप्रकाश सिंह,राजेश कापडे व सैकड़ों दर्शक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…