खिलेश साहू/धमतरी –
जिले के नगर पंचायत भखारा- भठेली पूरी तरह नशे की लत से खोखली हो रही है युवा पीढ़ी, पढ़ाई व काम धंधा छोड़ कर रहे नशा करने में मस्त है, नशे के हालत में अपराध का भी बढ़ता जा रहा है ग्राफ , नगर वासियों के लिए भी सिरदर्द बन गया है ।खानापूर्ति और नाममात्र कार्यवाही पुलिस द्वारा किया जाता है ,बड़ी खिलाड़ी पहुंच से दूर ..?आखिर कब तक देश के भविष्य के साथ शासन -प्रशासन तमाशा देखेगी। नगर के साथ साथ आसपास के गांवों में युवा पीढ़ी नशे के आगोश में आती जा रही है। सस्ते और शराब के सेवन से मुंह में आने वाली बदबू से बचने के लिए युवा सूखा नशा करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते क्षेत्र के कई गांवों में स्मैक, गांजा,नशीली दवाओं सहित अन्य मादक पदार्थ का करोबार फल फूल रहा है।
परिजनों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि युवक सिगरेट के सहारे सूखे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिसके जाल में 14 वर्ष से 30 वर्ष की आयु के युवा फंस रहे हैं। जानकार सूत्रों ने बताया कि 100 से 500 रुपए तक कीमत में नशे की पुडिया बेची जाती है। जिसका सुनसान जगह पर युवा वर्ग समूह के रूप में बैठकर सेवन करते हैं। सूत्रों की माने तो नशे के कारोबारी स्थान बदल-बदल कर नशा बेच रहे हैं।वही दूसरी ओर प्रतिबंधित दवाओं में टेबलेट और शिरफ को भारी मात्रा में खपाया जा रहा है ये कहा से आ रहा है, कौन बेच रहा हैं इसकी कड़ी एक संशय बनी हुई है ।नशे की गिरफ्त में आए युवाओं के परिजनों ने बताया कि पुलिस सतर्कता से कार्रवाई करे तो इस कारोबार पर अंकुश लगाकर युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…