सक्ती

ज्ञान शारदा में वार्षिकोत्सव पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

सक्ती संवाददाता – दीपक ठाकुर

बाराद्वार। नगर के अग्रणीय शिक्षण संस्थान ज्ञान शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल में वार्षिक उत्सव में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सक्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाराद्वार नगर पंचायत की अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर, मां सरस्वती के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने अपने उद्बोधन में बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कर तैयारी करने की बात कहते हुए बच्चों से अनेक विषयों पर सवाल जवाब करते हुए बच्चों को पेंसिल देकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आगामी होने वाले बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर मार्गदर्शन देते हुए तैयारियों में लग जाने कहा। नगर अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को लगन के साथ मेहनत करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक राजेश सिंह क्षत्रिय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में मनोबल बड़ता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ स्कूल में होने वाले सभी तरह के आयोजनों में भाग लेना चाहिए। युवा व्यवसायी जितेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के बेहतर आयोजन से बच्चों में बौद्धिक विकास और प्रतिभा को दिखाने का अवसर बच्चों को मिलता है। डॉक्टर जेपी यादव ब्रांच सेकेट्री रेल्वे मजदूर कांग्रेस ने अपने उद्बोधन में एक बेहतरीन गाने के साथ कार्यक्रम में समा बांध दिया साथ ही उन्होंने ने बचपन के दिनों की यादों को ताजा करते हुए बचपन की बातों से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

वार्षिकोत्सव में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाला परिवार के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, नाटक, नुक्कड़, प्रहसन, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, छत्तीसगढ़ी लोक कला, बेटी बचाव बेटी पढ़ाव, सुआ, कर्मा, राउत नाचा, रिमिक्स गाने, बस्तरिया गीत, के साथ साथ सबसे ज्यादा राम भगवान के आगमन के गानों सहित अनेक सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति दिया गया जो बहुत ही मनोरंजक एवं प्रेणादायक रहा।
कार्यक्रम में शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाया। कार्यक्रम समापन पश्चात ज्ञान शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक लीलाधर साहू द्वारा आभार व्यक्त करते हुए समस्त अतिथियों, शिक्षक शिक्षिकाओं कार्यक्रम उपस्थित समस्त जनों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त जनों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी, दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक राजेश सिंह क्षत्रिय, युवा ब्यावसाई जितेश शर्मा, पूर्व एल्डरमैन महाराज गोपाल जोशी, रेल्वे मजदूर कांग्रेस के ब्रांच सेकेट्री डॉक्टर जेपी यादव, डॉक्टर रामकृष्ण सोनवानी, दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान,जिला सांख्यिकी अधिकारी आर के अग्रवाल, जिला लेखा अधिकारी एस एस नृसिंह, शाला प्राचार्य एस एल कर्ष, शाला समिति अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी साहू, सांस्कृतिक प्रभारी केशव प्रसाद त्रिपाठी, रजनी मैम, साहिना मैम, शिक्षक राजेश प्रधान, शिक्षक कन्हैया लाल सहित समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं शाला परिवार एवं जनप्रतिनिधि, नगरवासी, क्षेत्रवासी माजूद रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

कुलगाम में 2 दिन से आतंकी मुठभेड़ जारी, 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लगातार दो दिनों से आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी…

2 hours ago

सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, 7 लोगों की मौत, 12 घंटे से बचाव अभियान जारी, मलबे में और लोगों के फसे होने की आशंका

गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह…

3 hours ago

बेबीलोन होटल में लड़की और रेल्वे ट्रैक पर मिला लड़के का शव, गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड के हत्या की आशंका

रायपुर में अंबिकापुर के रहने वाले एक लड़का और लड़की के शव अलग अलग स्थानों…

3 hours ago

आपसी सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है संचालित: मनोज महंत

पाली संवाददाता - मोहन वैष्णव उमरेली:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर…

6 hours ago

उद्योग मंत्री की विशेष पहल पर कोरबा के शासकीय स्कूलों के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता भी

0 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगी जल्द बड़ी सुविधा 0 पहले चरण…

6 hours ago

बलरामपुर पहुंचकर एसआईटी टीम ने शुरू की जांच..

संवाददाता विकास कुमार यादव बलरामपुर/बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक डूमरखी जंगल में बजरंग दल जिला…

7 hours ago