चर्चा में

कमला नेहरु काॅलेज में एमएसडब्ल्यू के लिए प्रवेश पोर्टल ओपन, अविलंब पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर एडमिशन प्राप्त करें छात्र-छात्राएं

कोरबा।

कमला नेहरू महाविद्यालय में कोरबा जिले के युवाओं की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए शिक्षा सत्र 2024-25 से एमएसडबल्यू की पढ़ाई शुरु हो रही है। अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही एमएसडबल्यू की 30 सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समाज कार्य पीजी की डिग्री लेकर प्रोफेशनल कॅरियर बनाने के सपना देख रहे विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में अविलंब पंजीयन कराएं और कमला नेहरु काॅलेज में उपलब्ध एमएसडबल्यू की सीमित सीटों में एडमिशन प्राप्त करें। यह प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अब केवल चार दिन शेष रह गए हैं। 14 सितंबर को प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है और ऐसे में बिना देर अपनी सीटें सुरक्षित करने में ही समझदारी होगी। विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में पंजीयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों के सुविधा अनुरुप अलग काउंटर पर कमला नेहरु काॅलेज में निःशुल्क सेवा भी प्रदान की जा रही है।

कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश पर कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इस अवसर को समाप्त होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। कमला नेहरू महाविद्यालय में विभिन्न विषय-संकाय में प्रथम वर्ष (स्नातक एवं पीजी) कक्षाओं में अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देश अनुसार दाखिले की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने बताया कि वर्तमान में ऐसे छात्र छात्राएं जो किन्हीं कारणों से अभी तक प्रवेश नहीं ले सके हैं, उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। ऐसे विद्यार्थी कॉलेज पहुंचकर अपनी रुचि के अनुरूप सबंधित विषय में अविलंब प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ बोपापुरकर ने यह भी बताया कि शासन के आदेशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा कमला नेहरू कॉलेज में मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडबल्यू) के रूप में एक नया विषय स्वीकृत करने के साथ एमएससी प्राणिशास्त्र की सीटें 10 से बढ़कर 35, बीबीए में 30 से बढ़कर 50 एवं पीजीडीसीए की सीटें 45 से बढ़कर 75 हो गई हैं। वर्तमान दौर के अनुरूप इस विषयों में युवाओं का रुझान बढ़ा है, जिसकी स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर वे अपने करियर की एक नई उड़ान दे सकते हैं। कमला नेहरू कॉलेज जिले के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में हर संभव योगदान के लिए कृतसंकल्पित है। यह कॉलेज अपने इस उद्देश्य को निरंतर गतिमान रखते हुए अध्ययन अध्यापन के नित नए प्रयोगों के साथ आज की मांग को ध्यान में रखते हुए विषय शुरू करने के लिए जाना जाता है। मौजूदा दौर के अनुसार खासकर एमएसडबल्यू जैसा प्रोफेशनल कोर्स युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा। जिन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे भी बिना देर कैंपस में ही निःशुल्क पंजीयन करा एमएसडब्ल्यू समेत विभिन्न विषयों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

8 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

9 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

9 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

9 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

9 hours ago