-स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर होगी विभिन्न गतिविधियां आयोजित
संवाददाता/ विकास कुमार यादव
बलरामपुर / कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में बैठक ली गई। कलेक्टर ने कहा कि विभागों के समन्वय से नगरीय निकाय क्षेत्रों को पर्यावरणीय दृष्टि से हरा भरा,स्वच्छ व सुंदर बनाना है। इस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।
अभियान के तहत नगरीय निकाय क्षेत्रों में तीन बिन्दुओं के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और स्वच्छता लक्षित इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है। 2024 का यह अभियान विशेष रूप से प्लास्टिक कचरे के उन्मूलन, स्वच्छ पेयजल और सामुदायिक शौचालय निर्माण पर केंद्रित रहेगा। स्वच्छता के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ के प्रति भी जागरूक किया जाएगा ताकि स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पांडे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…