चर्चा में

गौरवपथ सहित शहर की सभी सड़कों का होगा कायाकल्‍प, 41 कार्यों के लिए 10 करोड़ की स्‍वीकृति

राजनांदगांव। संजय सोनी

विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह की अनुशंसा पर पर उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव ने दी स्‍वीकृति

पूर्व मुख्‍यमंत्री विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के विशेष प्रयासों से उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव जी ने शहर को अधोसंरचना मद से शहर को 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। इस संदर्भ में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पत्र में 41 स्‍वीकृत कार्यों की सूची जारी की गई है।

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने प्रसन्नता जाहिर की गई है। उन्‍होंने कहा कि, 5 वर्षों तक विकास के लिए जूझते शहर की तस्‍वीर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय जी के सुशासन में 7 महीने में ही तेजी से बदलने लगी है। 10 करोड़ की इस स्‍वीकृति से पूर्व 13 करोड़ 81 लाख रुपए की स्‍वीकृति शहर को विकास कार्यों हेतु मिली थी। लगातार शहरवासियों की आवश्‍यकता और जिला मुख्‍यालय की अधोसंरचना को मजबूत किए जाने को लेकर स्‍थानीय विधायक व विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने पूरी संवेदनशीलता दिखाई है। उन्‍होंने आवश्‍यक कार्यों की अनुशंसा कर इसकी स्‍वीकृति के लिए उप मुख्‍यमंत्री से बात की थी। डॉ. रमन सिंह जी के प्रस्‍ताव पर उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव जी ने तत्‍काल ही कार्यों की स्‍वीकृति देने का आश्‍वासन दिया था जिसे उन्‍होंने पूरा कर दिया है।

इन स्‍वीकृतियों को लेकर शहर में हर्ष का माहौल है। नगरवासियों ने भाजपा के सुशासन को सराहते हुए इसके लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने इन विकास कार्यों की स्‍वीकृति पर विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह जी व उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव जी, सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, सुरेश एच लाल, संतोष अग्रवाल, सुरेश डुलानी, सचिन बघेल, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, राजेंद्र गोलछा, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी का आभार व्‍यक्‍त किया है।

स्‍वीकृत कार्यों की सूची : –

वार्ड क्रं. 05 चिखली मे पेट्रोल पंप से लेकर चिखली स्कूल तक डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 05 चिखली मे सामुदायिक भवन से यादव के घर तक डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 08 मोतीपुर रेल्वे क्रासिंग से मुक्तिधाम तक डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 10 शंकरपुर डबरीतालाब से मंच तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रं 16 एस.पी. आफिस के पीछे नाली एवं डामरीकरण कार्य, वार्ड नं.17 बख्तावर चाल एवं अन्य स्‍थानों पर बी.टी.रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रं. 19 वर्धमान नगर ममता नगर रोड से आरडीसी हास्पिटल, इंडस्ट्रीयल शॉप से सामुदायिक भवन, ममता नगर से आरडीसी रोड एवं पूनम कालोनी रोड तक डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 20 रविदास वार्ड मे जी.ई. रोड से राजपुत समाज भवन तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं 24 लालबाग में गली नं 12 के टर्निग से रॉयज किडस स्‍कूल, रायल किडस स्कूल के सामने, लालबाग मेन रोड हनुमान मंदिर से हेमू कलाणी चैक तक डामरीकरण कार्य, गांधी चौक से सोनार पारा तक डामरीकरण कार्य, मानव मंदिर चैक से इंदिरा नगर चौक तक डामरीकरण कार्य, दिग्विजय कालेज से फौव्वारा चौक तक डामरीकरण कार्य, भारत माता चैक से गंज चौक तक डामरीकरण कार्य, ओस्तवाल लाईन से उद्याचल होते हुए गंज चौक तक डामरीकरण कार्य, कैलाश नगर से पुराना बस स्टैण्ड रोड तक डामरीकरण कार्य, इंदिरा सरोवर चौक से पुराना बस स्टैण्ड जीई रोड तक डामरीकरण, भरकापारा से इंदिरा सरोवर चौक तक डामरीकरण कार्य, वार्ड daz. 26 मे सुमीत बाजार से गुड़ाखू लाईन एवं अन्य स्थानो पर बी.टी.रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 28 मे कमल टाकिज रोड एवं अन्य स्थानो पर बी.टी.रोड निर्माण, वार्ड क्रं 29 विवेकानंद वार्ड मे बी.टी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रं 31 जनता कालोनी से केसर नगर मे बी.टी.रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 31 जनता कालोनी मे सांई मंदिर से गार्डन रोड तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 32 लखोली स्थित राजीव नगर मे मदर्रसा गली रोड मे बी.टी.रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 32 लखोली स्थित कंचनबाग पानी टंकी रोड से विश्वकर्मा मंदिर तक बीटी रोड निर्माण

वार्ड क्रं. 36 संजय नगर वार्ड में शिव मंदिर से रमेश परिहार घर तक, रविदास मंदिर से बल्लू साड़ी सेंटर, करूणा भीमटेक से पोषण साहू घर, पोषण साहू से कुमार साहू घर, गौठान, कमल साहू से मोनू साहू घर तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 37 महावीर वार्ड में जैन मंदिर से मोती स्वीट्सए दादाबाड़ी तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 38 दिग्विजय कालेज रोड से बसंतपुर चौक, दिग्विजय कालेज से बालगोविंद चैक से ठेठवार पारा तक डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 39 हीरामोती वार्ड के ओम साई जनरल से पिंकी भवनए दुर्गा चौक से बसंतपुर थाना, इंदिरा पान पैलेस से नागेश्वर मंदिर तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 40 गुरूघासीदास वार्ड के कुंआ चौक से बसंतपुर थाना, विजय चंद्राकर घर से अम्बेधाम तक, अम्बेधाम से तिलोक चंद जैन के घर तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 42 राजीव नगर वार्ड मे राजीव नगर एसएलआरएम सेंटर से शिव साहू के घर तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 43 सर्किट हाउस वार्ड ऑडिटोरियम बाजु शिव नगर से गोमस्ता घर तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 44 कौरिनभाठा वार्ड में ग्रीन हाईट्स के बाजू से कौरिनभाठा स्कूल तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 44 कौरिनभाठा वार्ड में महेश नगर एवं आर्शीवाद कालोनी गली नंबर 01 मे बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 44 कौरिनभाठा वार्ड गांधी नगर गली नं. 01 एवं गली नं. 02 मे बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 45 मे डोंगरगांव रोड से गोकुल नगर एसएलआरएम सेंटर से होते हुए जीवन कालोनी तक डामरीकरण एवं पुलिया निर्माण, वार्ड क्रं. 46 क्लब चैक रोड से कोढ़ी खाना रोड तक डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 48 नंदई में गोड़पारा हनुमान मंदिर से हेमंत सिंग घर तक, मातादीन शर्मा घर से भोज राम साहू के घर तक बीटी रोड निर्माण, गौरव पथ रोड डामरीकरण कार्य, कमला कालेज चौक से आरके नगर जीई रोड चौक तक डामरीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 41 झूलेलाल वार्ड जिला हॉस्पिटल परिसर मे डामरीकरण कार्य।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

7 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

7 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

7 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

7 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

7 hours ago