सक्ती संवाददाता – दीपक ठाकुर
बाराद्वार – जांजगीर-चांपा लोकसभा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने आवासीय एकलव्य आर्दश विद्यालय पलाड़ीखुर्द औचक निरीक्षण करने पहुंची जहां उन्होंने छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं से उन्होंने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में कभी भी मेन्यू के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है वहीं चाहने पर भी उन्हें रोटी उपलब्ध नहीं कराया जाता है वहीं उन्हें विना दूध के काली चाय ही परोशी जाती है कुछ दिनों से ही उन्हें पीने के लिए दूध दिया जा रहा है नास्ते में भी लगभग यही स्थिति है इसमें भी मेन्यू को नजर अंदाज करते हुए केवल पोहा का नाश्ता ही दिया जा रहा है।
सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने वहां कार्यरत रसोइया बहनों से भी बात की तो जानकारी मिली की खाना बनाने के लिए कभी भी गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया जाता है बरसात के दिनों में भी कच्चे लकड़ियों से खाना बनाने में काफी परेशानी होती है वहीं वार्डन तथा अन्य स्टाफों ने भी जब अपनी समस्या के विषय की जानकारी दी तब सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने मौके पर आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी अपर कलेक्टर यशवंत को बुलाया तथा सभी समस्याओं पर उनसे चर्चा की और सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण किस तरह किया जा सकता है उस पर विचार विमर्श किया साथ ही उन्हें नाश्ता, भोजन में किसी भी प्रकार से असुविधा छात्र छात्राओं को ना हो इस हेतु आदेशित किया।
इसके पश्चात सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सभी शिक्षकों के साथ बैठक की तथा उन सभी से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे भी समस्या जानी उन्होंने कहा कि आप सभी अध्यापन से संबंधित जितनी भी परेशानी से मुझे अवगत कराया है उसको उचित स्थान पर रखकर इसका समाधान किया जाएगा। लेकिन आप सभी बच्चों के भविष्य निर्माता है आप सभी उन्हें उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने में सहायक बनकर बच्चों के भविष्य का निर्माण करें।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बसंत जांगड़े, महामंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष नपा बाराद्वार दीपक ठाकुर, पार्षद ओम प्रकाश कुर्रे,अजय सिंह राजपूत, रविन्द्र खांडे,पूरन जायसवाल उपस्थित थे।
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…