राजनंदगांव संवाददाता – संजय सोनी
राजनांदगांव में नया बस के सामने संचालित चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी द्वारा आम जनता को लुटा जा रहा है। लोगो के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। कुशल सिंह राजपूत ने चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी से 31,07 2019 को मारुति सुजुकी अर्टिगा कार फाइनेंस कराई । 9 लाख 32 हजार फाइनेंस कराया गया जिसकी 59 किश्त बनाई गई । 50 बड़ी किश्त 9 छोटी किश्त।50 किश्त 23428 की और 9 किश्त 2656 की जिसमे से मेरे द्वारा 47 बड़ी किश्त और 9 छोटी किश्त जमा कर दी गई है। मेरी सिर्फ 3 बड़ी किश्त लगभग 71000 बाकी है ।लेकिन मेरे द्वारा चोलामंडलम से स्टेटमेंट निकलवाने पर 1 लाख 74 हजार बाकी बताया गया । मैने 2019 में कार खरीदा मार्च 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना आ गई ।जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी सरकारी और निजी बैंकों को मोरोटोरियम का लाभ ग्राहकों को देने और चक्रवृद्धि ब्याज नही लेने का आदेश दिया गया परंतु चोलामंडलम द्वारा सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करते हुए आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर रही है। कुशल सिंह राजपूत ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग से लिखित शिकायत करके मांग की है कि चोलामंडलम द्वारा कोरोना समय से लेकर आजतक जितने लोगो को फाइनेंस करके लोगो के साथ धोखाधढ़ी की है उसकी जांच करके दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया जाए। हजारों करोड़ की लूट राजनांदगांव क्षेत्र में की गई है । इस कंपनी के एजेंट गांव गांव में घूम रहे हैं।और ग्रामीणों के साथ धोखाधढ़ी रहे है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…