रिपोर्ट-खिलेश साहू
आकर्षक साज सज्जा व लाइटिंग भक्तों को खींच रहा अपनी ओर
धमतरी- इन दोनों गणेश उत्सव की धूम चल रहा है और नगर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। गणेश उत्सव के दौरान नगर में विघ्नहर्ता की जगह-जगह मूर्ति स्थापित की गई भादो के पवित्र महीने में हर साल 11 दिनों तक घर-घर व चौक चौराहे में विराजने वाले लंबोदर महाराज जी की भक्ति से पूरा वातावरण गणेशमय हो गए हैं ,वहीं उनकी पूजा-अर्चना कर आमजन बल , बुद्धि ,ज्ञान , और जीवन में खुशहाली की प्राप्ति की कामना में लगे हुए हैं।
लोग अपने घर में श्री गणेश की प्रतिमा विराजमान किए हुए हैं सुबह शाम विधि विधान से पूजा अर्चना किया जा रहा है, देशभर में गणेश उत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा है । भखारा में भी चल रहे गणेश पक्ष के चलते पूरा नगर भक्ति में तो डूबा ही है वही नगर के राम लीला मैदान में स्थापित गजानन स्वामी की मुर्ति भक्तों को अपने ओर आकर्षित कर रहा है स्थल को अच्छी साज सज्जा के साथ भारी लाइटिंग से सजावट भी किया गया है, जो लोगो के मन को भा रहा है। ज्ञात हो कि भखारा नगर के हृदय स्थल राम लीला मैदान में जय जवान जय किसान गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश स्थापना किया गया है गणेश पंडालो को आकर्षक रूप से सजाया गया है। शाम से लेकर देर रात्रि तक लोग परिवार सहित गणेश पंडाल में दर्शन के लिए पहुंच रहे है,समिति के संरक्षक कमल नारायण साहू ने हमारे प्रतिनिधि को बताता कि 16 सितंबर दिन सोमवार को हवन पूजन के पश्चात महाप्रसादी के रूप में खीर-पुड़ी का वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात 17 सितंबर दिन मंगलवार को शाम 5:00 बजे मनमोहक बस्तर आर्ट की झांकी प्रस्तुत की जाएगी एवं भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे पुलाव की ब्यवस्था कि जा रही है यह जानकारी हमे समिति के संरक्षक कमल नारायण साहू ने दी, कार्यक्रम को सफल बनाने में दक्ष सार्वा अध्यक्ष,सेवक निषाद उपाध्यक्ष, लिखेद्र साहू सचिव,छोटू कंवर सहसचिव, राहुल यादव कोषाध्यक्ष आदि भक्तगण जुटे हुए है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…