जांजगीर-चांपा

न्यू क्रिएसन एकेडेमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, चाम्पा में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

चांपा जांजगीर संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल

जिला जांजगीर चांपा चांपा पीआईएल रोड काल्विन भवन के सामने में संचालित न्यू क्रिएसन एकेडेमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, चाम्पा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। स्कूल की सीबीएसई पैटर्न के तहत संचालित शिक्षा प्रणाली ने इस विशेष दिन को एक यादगार बनाया गया

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत स्कूल के प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें स्कूल डायरेक्टर प्रधानाचार्य और सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद, राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ गाया गया, जो पूरे परिसर में गूंज उठा। इसके बाद, न्यू क्रिएसन एकेडेमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, चाम्पा डायरेक्टर दिनेश प्रसाद एक प्रेरणादायक भाषण दिया और स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की शहादत और उनके बलिदानों को याद कराया गया

न्यू क्रिएसन एकेडेमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, का प्रिंसिपल रत्नामाला प्रसाद एकेडेमिक इंचार्ज स्वेता आशावान सी.सी.ई. इंचार्ज जया स्कूल में विद्यार्थियों स्वतंत्रता दिवस की तैयारीयां में विशेष योगदान एवं सभी विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कराया गया स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भारतीय संस्कृति और स्वतंत्रता के महत्व का गहरा अनुभव कराया। विशेष रूप से, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘देश की आज़ादी’ ने स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देशभक्ति के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की जीवनी और उनके संघर्ष के बारे में जानकारी प्रदान की।

स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी, जिससे उन्होंने अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को और भी अधिक जिम्मेदारी से निभाने का संकल्प लिया। इस तरह न्यू क्रिएसन एकेडेमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, चाम्पा में स्वतंत्रता दिवस को न केवल एक सरकारी अवकाश के रूप में, बल्कि एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया, जो सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया। इस समारोह में न्यू क्रिएसन एकेडेमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, चाम्पा डायरेक्टर दिनेश प्रसाद, प्रिंसिपल रत्नामाला प्रसाद, एकेडेमिक इंचार्ज स्वेता आशावान, सी.सी.ई. इंचार्ज जया देवांगन, शिक्षिकागण सुनिश्चिता सिंह ,रूचि पांडे, शारदा साई, समीक्षा कोसले, सुषमा गराई , ऋतू मुर्मू, सोनिया देवांगन, भगवती महंत, प्रियंका कुर्रे, निशासी ओजस्वी, एवं स्कूल स्टाफ के साथ सभी शिक्षक – शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे

News36garh Reporter

Recent Posts

13 दिसंबर 2024, शुक्रवार – कर्क राशी के जातक ना पड़े किसी विवाद में, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…

2 hours ago

धान खरीदी बंदकर 12 से हड़ताल पर चले जाएंगे कंप्यूटर ऑपरेटर

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…

2 hours ago

आरंग क्रिकेट क्लब के पोषण ध्रुव का चयन ASL के लिए हुआ

आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…

2 hours ago

अवैध धान परिवहन करते हुए ग्रामीणों के द्वारा 60 बोरी धान गाड़ी सहित पकड़ा गया। ( सुबह तक धान भूसा बन गया)

लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…

2 hours ago

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास के हितग्राहियों को दी चाबी विभागो के स्टालों का अवलोकन कर सामग्री का किया वितरण

सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…

2 hours ago