चर्चा में

जगदलपुर बस्तर ब्रेकिंग – दुबई से संचालित हो रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा इन्वेस्टमेंट स्कैम के मामले में बस्तर पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी सफलता

संवाददाता – रघुराज

जगदलपुर

 इनवेस्टमेंट स्कैम के आरोपियो पर बस्तर रेंज सायबर थाना एवं थाना बोधघाट की संयुक्त कार्यवाही।।

 इनवेस्टमेंट के लिये एपीके फाइल डाउनलोड कराकर हाई रिटर्न का वादा एवं पैसे कभी भी निकाल पाने का झांसा देकर किया गया ठगी।।

 इनवेस्टमेंट के नाम पर 26,30,000 रूपये की गई थी ठगी।।

 बस्तर पुलिस के प्रयासो से अन्तर्राज्यीय गिरोह के आरोपियो को गुजरात राज्य से किया गया गिरफ्तार ।

 मामले में आरोपीयो के संबंध दुबई से होने की पुष्टि ।

 अब तक की जाँच में गिरफ़्तार आरोपीयो द्वारा ठगी की रक़म को दुबई में बैठे सन्देही के अनुसार अलग अलग स्थानों में देना किया गया स्वीकार।

 देश के बाहर दुबई में बैठे आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु LOC जारी करने की जा रही है प्रक्रिया।

 इस संगठित गिरोह द्वारा देश भर से क़रीबन 6 करोड़ की ठगी होने का हुआ है खुलासा।

 पुलिस साइबर पोर्टल में 60 से अधिक शिकायत की मिली है जानकारी।

पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। साइबर क्राइम के बढते मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर एवं उप पुलिस अधीक्षक, नोडल सायबर सेल गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में विशेष रूचि लेकर साइबर क्राइम को रोकने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सायबर अपराध के एक प्रकरण जिसमें इनवेस्टमेंट के लिये एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर धनराशि डिपाजिट कर कभी भी निकाल पाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

प्रकरणः-
ज्ञात हो कि दिनांक 24.05.2024 से 23.06.2024 के मध्य प्रार्थी सेतराम साहू पिता बिसौहा राम साहू नि0 कुम्हारपारा जगदलपुर, फेसबुक में विज्ञापन के द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप जिसका नाम TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD-109 में जुड़ गए। जुडने के बाद स्टाॅक मार्केटिंग में पैसे लगाकर हाई रिटर्न देने का वादा कर, पैसे कभी भी निकाल पाने की बात कहकर मोबाईल एप्लीकेशन TPG MF * डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करने कहा गया तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टाॅक मार्केट में ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने प्रेरित किया गया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थी के बैक अकांउट से कुल 26,30,000 रूपये का फर्जी निवेश करा कर ठगी किया गया है। ठगी के संबंध में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में ठगी (धारा 420 भादवि0, 66-डी आई0टी0 एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपी के बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी गुजरात में मिलने पर निरीक्षक गौरव तिवारी, रवींद्र मण्डवी एवं उपनिरीक्षक अमित सिदार के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा सुरत गुजरात पहुंचकर खाता धारक शियाणिया यज्ञेष प्रवीण भाई, डोयरिया महेन्द्र भीखू भाई, घनश्यामभाई भगवान भाई नरोला एवं अजगिया अभिषेक जयंती भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर स्टाॅक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम छत्तीसगढ राज्य में दुर्ग भिलाई एवं बस्तर में प्रार्थियो से कुल 2,39,20,657 रूपये का ठगी करना एवं ठगी के आरोपियो का बडा नेटवर्क/सिंडीकेट काम करना जिसका संबंध *दुबई होना बताते हुए सभी ने अपराध करना स्वीकार किया है। मामले के सभी आरोपियो को गुजरात के सूरत , जामनगर,अहमदाबाद से गिरफ्तार कर, ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। उक्त प्रकरण में आरोपियों के कथन और साक्ष्य के आधार पर अभी भी गुजरात में टीम के द्वारा कैम्प कर गिरोह के अन्य आरोपियों के पतासाजी एवं गिरफ़्तारी की कार्यवाही की जा रही है। मामले के मास्टर माइंड जिसका दुबई में होना बताया जा रहा है एवं आरोपी अभिषेक दुबई जाकर सिंडिकेट के किंगपिन निखिल पनसरिया से मिलना स्वीकार किया है तथा उसके कहने पर रक़म को उसके बताये अनुसार देना स्वीकार किया हैं,के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र कर लुक आउट सर्कुलर की प्रक्रिया की जा रही है , साथ ही मामले में उपयोग हुए बैंक खातों और उसमे उपलब्ध धन को फ्रीज़ कराने की कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त प्रकरण में उपयोग में लाये गए बैंक खातों और मोबाइल नंबर के विरूद्ध 60 से भी अधिक ऑनलाइन शिकायत जिनमें ठगी की धनराशि लगभग 6 करोड़ है ,दर्ज हैं। उक्त संबंध में देश के विभिन्न राज्यों सहित दुर्ग ज़िले में सुपेला थाना में 2.40 करोड़ की ठगी की FIR है जिस संबंध में जानकारी भेजी जा रही है ।

मोडस ऑपरेंडी:- प्रार्थी से सोशल मीडिया में आकर्षक निवेश विज्ञापनों के माध्यम से संपर्क कर निवेश से जुड़े ग्रुप में मुनाफ़े की फर्जी जानकारी देकर apk फाइल के माध्यम से फर्जी डिमैट खाता खुलवाना और अधिक धनराशि निवेश करने हेतु प्रेरित करना है। निवेश हो जाने के कुछ समय तक मुनाफा दिखाकर प्रार्थी को धन आहरीत नहीं करने देकर ठगी करना है।

नाम आरोपी :-1.यज्ञेश प्रवीण भाई शियाणिया पिता प्रवीर भाई शियाणिया उम्र 25 साल नि. ब्लांक नं0 10 पक्की नंदन सोसायटी पटेल समाज बाडी के पीछे सुरत, थाना कतारगाव जिला सुरत गुजरात

2.डोबरिया महेन्द्रा भीखू भाई पिता भीखू भाई उम्र 29 साल नि0 वर्तमान पता 906 हरिदर्शन सोसायटी-7 सजावट सोसायटी के पास सिगनपुर सुरत गुजरात

3. घनश्यामभाई भगवान भाई नरोला पिता भगवान भाई नरोला उम्र 33 साल नि0 म0नं0 245 नारायण नगर कतारगाम कांतेश्वर महादेव मंदिर पाास थाना कतारगाम सुरत गुजरात

4. अजरिया अभिषेक जयंती भाई पिता जयंती भाई उम्र 26 साल नि0 334 वृंदावन सोसायटी वेड रोड के पास कतारगाम थाना कतारगाम सुरत गुजरात

जप्त संपत्ति:-
01 नग ओप्पो मोबाईल IMEI No. 866899053317176, 8668990533171768, 01 नग ओप्पो मोबाईल IMEI No. 864214064548474, 864214064548466, 01 नग ओप्पो मोबाईल IMEI No. – 863055065568891 863055065568883), 01 नग मोबाईल (IMEI No. – 862960077809731 862960077809723), 01 नग वोडा कंपनी का सिंम 9586525270 एक एयरटेल कंपनी का सिंम 9558167645, 01 नग एयरटेल कंपनी का सिम 7487015285, 01 नग जिओ कंपनी का सिम 8347697473, 01 नग जिओ कंपनी का सिम 9316478305, 13 नग एटीएम कार्ड ( 6074310196121496, 4594530220730972, 4504530261904940, 6072007001156368, 3000000001076749, 5256220703622807, 4061564601596128, 4053382100085075, 5256220706601675, 4712462500493443, 4712463500493179, 5148340500774650, 4712462500498574), 03 नग पेनकार्ड, 01 नग पासपोर्ट, 04 ड्राईविंग लाईसेंस, 04 नग चेकबुक

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी

निरीक्षक – गौरव तिवारी, लीलाधर राठौर, रवींद्र मंडावी
उपनिरी.- अमित सिदार
प्रआर.- मौसम गुप्ता, पवन श्रीवास्तव
आरक्षक – गौतम सिन्हा, रवि कुमार, राधिका नेताम, मुकुंदराम भंडारी

सायबर फ्रॉड से बचाव हेतु बस्तर पुलिस की अपील

1. व्हा्टसऐप, फेसबुक, टेलीग्राम या अन्य प्लेट फॉर्म में दिखाये जाने वाले निवेश के विज्ञापनों से सावधान रहें।
2. ऐसे प्लेटफॉर्म में उपलब्ध निवेश के विज्ञापन कम धनराशि में अत्याधिक मुनाफे का दावा करते है।
3. ऐसे निवेश में टॉस्क बेस कार्य (रिव्यु, कमेंट, लाईक, शेयर आदि) देकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया जाता है।
4. आरोपी फर्जी डीमेट एकाउंट खुलवाकर अधिक से अधिक धनराशि इनवेस्ट कराने की कोशिश करते है, कोई भी डीमेट एकाउंट उपयोग करने के पूर्व उसकी वैधता जॉच लेवे।
5. निवेश के दौरान, निवेश की धनराशि निजी बैंक खाते अथवा बिज़नेस खातों में यदि जॉ रही हो तो सचेत रहने की आवश्यकता है।
6. विदेश के नंबरो के माध्यम से निवेश हेतु संपर्क करने पर एैसे निवेश से बचे।
7. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “सायबर दोस्त“ एंव “बस्तर पुलिस“ सोशल मिडिया एकाउंट के माध्यम से सायबर अपराध के प्रति जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर जानकारी साझा की जाती है कृपया कर ऐसे माध्यमों से जानकारी प्राप्त करें।
8. सायबर ठगी होने पर शासन के वेबसाईट एनसीसीआर पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर-1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

News36garh Reporter

Recent Posts

प्रयागराज -महाकुंभ २०२५ हेतु इनरव्हिल क्लब कोरबा और अन्य दानदाताओं नें किया थाली और थैला दान

(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…

27 minutes ago

कलेक्टोरेट घेराव: युवा कांग्रेस का पैदल मार्च और ज्ञापन सौंपने की तैयारी

जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…

51 minutes ago

उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम: सम्मान समारोह और वेंडर्स कार्यशाला का भव्य आयोजन

जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…

1 hour ago

जिला जांजगीर-चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला बना आकर्षण का केंद्र

जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…

1 hour ago

मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…

3 hours ago

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन इन रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…

4 hours ago