जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
बाल गणेश उत्सव: नन्हें नन्हें मुन्ने बच्चे, गुनगुन , पिया, रागनी, प्रियल, प्राची, मीठी, मानसी, मनीष, राहुल, छोटे दादू, बड़े दादू, रिषभ जायसवाल,बरपाली चौक के बच्चों ने उल्लासपूर्ण गणेश विसर्जन किया
जिला जांजगीर चांपा चांपा बरपाली चौक, गुरुद्वारा के पीछे, बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी से लेकर आनंद चौदस तक एक विशेष योगदान छोटे-छोटे बच्चों रही नन्हें मुन्ने बच्चे गुनगुन , पिया, रागनी, प्रियल, प्राची, मीठी, मानसी, मनीष, राहुल, छोटे दादू, बड़े दादू, रिषभ जायसवाल ने भगवान श्री गणेश जी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना रोज सुबह शाम नियमित आरती करते थे। आरती एवं प्रसाद पूरे मोहल्ला भर घुमाया जाता था जो बच्चो को जो आरती में चढवा मिलते थे उससे फाल, मिठाई, खीर, सेवई, खीरा, लड्डू, चूरमा आदि खरीद प्रसाद। वितरण करते थे। पूरे मोहल्ला में नन्हें मुन्ने छोटे छोटे बच्चे भगवान गणेश जी की प्रति काफी उत्सव एवं भाव भक्ति में समर्पण थे
भगवान श्री गणेश चतुर्थी के दिन, बाल गणेश उत्सव समिति ने भगवान गणेश की एक सुंदर मूर्ति को गुनगुन , पिया, रागनी, प्रियल, प्राची, मीठी, मानसी, मनीष, राहुल, छोटे दादू, बड़े दादू, रिषभ जायसवाल बच्चों के बीच स्थापित किया। इस दौरान विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बच्चों ने बड़े श्रद्धा भाव से भाग लिया। प्रत्येक दिन गणेश जी की पूजा की जाती रही, और बच्चों ने भक्ति गीतों, प्रार्थनाओं और अन्य धार्मिक क्रियाओं के माध्यम से भगवान गणेश की आरती एवं आराधना की।
बाल गणेश उत्सव के सभी बच्चों ने 17 सितंबर 2024 को गणेश विसर्जन के अवसर पर बड़े धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। विसर्जन के इस खास मौके पर बच्चों ने उत्साह और आनंद के साथ गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन स्थल तक ले जाने के लिए प्रसाद वितरण करते भव्य जुलूस निकाला। नृत्य, संगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरा हुआ था, जो स्थानीय लोगों के लिए एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता और उनके मनोबल को देखकर यह स्पष्ट था कि इस उत्सव ने उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गणेश विसर्जन के साथ ही बच्चों ने एक साथ मिलकर इस पावन अवसर का आनंद लिया, जो कि उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ।
इस प्रकार, बाल गणेश उत्सव समिति की यह पहल न केवल धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने में सहायक रही, बल्कि बच्चों में एकता, समर्पण और उत्सव की भावना को भी प्रोत्साहित किया।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…