कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास
कोरबा न्यूज 36 गढ़ :–कोरबा विकास खंड अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा विकास खंड के ग्राम पंचायत अजगरबहार, माखुरपानी, के आंगनबाड़ी में पोषण माह के अंतर्गत वजन त्यौहार मनाया गया, जिसमें सरपंच रीता कंवर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन, ऊंचाई, की कराएं जांच 12 से 23 सितंबर तक मनाया जाएगा वजन त्यौहार कोरबा परियोजना अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाना है, जिसमें सभी 0 से 5 वर्ष तक बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लंबाई नापकर उनका पोषण स्तर की जांच किया जाना है।
साथ-साथ अभिभावकों को भी जाकर करना है कि उनके बच्चों का वजन एवं ऊंचाई उसके अनुसार सही है कि नहीं अथवा नहीं जिन बच्चों का वजन एवं ऊंचाई उम्र के अनुसार कम है उन बच्चों की देखभाल एवं खान-पान पर विशेष ध्यान देने हेतु उन्हें समझाइश दी जाती है। एवं यदि उनके बच्चे को कुपोषित है, तो उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई दिया जाता है। साथ ही साथ उन्हें जिला अस्पताल स्वास्थ्य कोरबा में पोषण पुनर्वास केंद्रों में 15 दिन भर्ती कराया जाता है, ताकि बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण के साथ उपचार किया जाता है। इस अवसर में सेक्टर सुपरवाइजर लीला देवी गाढ़े, सरपंच रीता कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज तंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिव्या, सुनीता यादव,कंवर, विजया कंवर, बृजबाई कंवर, सतरूपा कंवर, पेवती यादव, सहायिका गांव के महिलाएं उपस्थित रहे।
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…