बिलासपुर संवाददाता – विमल सोनी
बिलासपुर -:- बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरताल निवासी साकेत बिहारी कौशिक कीदस दिन पूर्व दिनदहाड़े लगभग दोपहर चार बजे हत्या कर दी गई हत्या में उपयोग किया गए हथियार के साथ अपराधी को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। मृतक के परिजन और ग्रामवासियों का कहना हैं की दिनदहाड़े हत्या होने के बावजूद भी पुलिस इस मामले से जुडे विभिन्न पहलुओं व तथ्यों पर गंभीरता से विचार करते हुए जांच नहीं कर रहीं हैं।
जिला पंचायत सभापति ने लिखा पुलिस अधीक्षक को पत्र..
इस विषय पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता और जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस हत्याकांड की गंभीरता से जांच करने की बात कही है उन्होंने आगे बताया कि जब मृतक के परिजनों से भेंट हुई तब वह पुलिस कार्यवाही को लेकर बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे और भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता की हत्या होने के बावजूद पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस विषय पर चुप्पी क्यों साथ रखी है यह समझ से परे हैं इसलिए इस मामले की गंभीरता से जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
भाई और पुत्र ने कहा हमें न्याय चहिए…
मृतक के छोटे भाई यज्ञेश कौशिक और मृतक के पुत्र हिमांशु कौशिक ने बताया की मृतक साकेत बिहारी कौशिक भाजपा नेता होने के साथ-साथ कृषक मित्र भी थे और उनकी पत्नी स्नेहलता कौशिक भारतीय जनता पार्टी बेलतरा मध्य मंडल में मंत्री हैं और उनकी हत्या को जिस तरह से जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा हैं वास्तव में ऐसा है नहीं क्योंकि यह मामला भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दो घड़े से जुड़े होने के साथ ही पंचायती राज चुनाव के रंजिश से भी प्रेरित हो सकता है जबकि पुलिस ने इन पहलुओं पर विचार किया नहीं आज घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने हम से किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ या जानकारी नहीं ली गई है।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…