जांजगीर-चांपा संवाददाता – निलेश सिंह
थाना बलौदा क्षेत्र के नाबालिक बालिका दिनांक 13.09.2024 को बिना बताये कही चली गयी थी, जो शाम तक घर नहीं आने से आसपास पता किया, किंतु पता नहीं चला। जिसकी सूचना पर थाना बलौदा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 330/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान अपहृत बालिका का ग्राम दर्राभांठा थाना सीपत जिला बिलासपुर में होने की मुखबिर सूचना मिलने पर विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अपहृत बालिका को आरोपी शनि डहरिया निवासी बुचीहरदी के कब्जे से बरामद किया, जाकर पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिस पर प्रकरण में धारा 64,96 BNS, एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।
विवेचना दौरान आरोपी शनि डहरिया ग्राम बुचीहरदी थाना बलौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 पल्सर 125 सीसी क्रमांक सीजी-11- बीएम- 3253 एवं एक मोबाईल रियलमी कपंनी का बरामद किया गया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार दिनांक 18.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, आर. महेश राज, श्याम राठौर एवं थाना स्टाफ बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…