पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप
पेंड्रा – कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने जीपीएम ज़िले की जनसुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए अपनी विधायक निधि से गौरेला पेंड्रा मरवाही के विकास के लिए 19 कार्यों के लिए 58.50 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है उक्त जानकारी देते हुए उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने बताया कि विधायक को कोटा विधानसभा में साल में मिलने वाली विधायक निधि का पच्चीस प्रतिशत लगभग एक करोड़ जिसने 40 लाख प्रभारी मंत्री की अनुशंसा तथा 60 लाख विधायक की अनुशंसा से खर्च किए जाने हेतु मिलते है जिसने लगभग पूरा पैसा उनके द्वारा क्षेत्र के 19 विकास कार्यो के लिए जारी कर दिया है
जिसने ग्राम पकरिया में सरपंच मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण 3 लाख ग्राम थाडपथरा आमानाला में सीसी रोड निर्माण 4 लाख ग्राम आमाडोभ में पटपरी में सीसी रोड निर्माण ग्राम पीपरखुटी के उराव पारा में सीसी रोड बढ़वाँनडाड के कटेल पारा में सीसी रोड निर्माण ग्राम तराईगाँव के घुम्माडोंगरी में सीसी रोड निर्माण ग्राम सारवहरा के बाबा तालाब से सुनील के घर तक सीसी रोड निर्माण तराईगाँव के मुख्यमार्ग से मुक्तीधाम पहुँच मार्ग में पुलिया निर्माण ग्राम अमाडोब के पटपरी में पुलिया निर्माण ग्राम पड़वानिया में स्ट्रीट लाइट स्थापना ग्राम ललाती में मुख्य मार्ग से अमृत सरोवर तक सी सी रोड निर्माण 3 लाख गगन अग्रवाल के प्लाट से मेन रोड तक आर सीसी नली निर्माण 2 लाख सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार वार्ड 9 नगर पालिका पेंड्रा लागत 3 लाख मुस्लिम क़ब्रिस्तान वार्ड क्रमांक 5 नगर पालिका पेंड्रामें शेड निर्माण 2 लाख धोबी तालाब वार्ड क्रमांक 2-3 नगर पालिका पेंड्रा में शेड निर्माण लागत 2 लाख सामुदायिक भवन वार्ड 6 जीर्णोद्धार नगर पालिका गौरेला लागत 2 लाख सामुदायिक भवन वार्ड 7 जीर्णोद्धार नगर पालिका गौरेला लागत 2 लाख सामुदायिक भवन गौरेला वार्ड 6 जीर्णोद्धार का कार्य लागत 5
सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कार्य वार्ड 11 नगर पालिका गौरेला लागत 2 लाख की राशि विभिन्न कार्यो के लिए मांग के अनुरूप जारी कर दी है उनके राशि जारी करने पर क्षेत्रवासियों ने उनके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…