रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
खैरा … ग्राम पंचायत खैरा सहित अंचल के चपोरा, सेमरा,नवागांव,उमरियादादर,रिगवार पोड़ी,मोंहदा,पुडू में दैविक मंत्र उच्चारण के साथ सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना की गई।श्रद्धा और भक्ति के साथ विधि विधान से दस दिनों तक पूजा करने के बाद अनंत चतुर्दशी पर “बप्पा मोरिया” की जय घोष करते हुए भगवान गणेश के प्रतिमा का पारंपरिक गीत बाजे के साथ विसर्जन किया गया।
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिदिन श्रद्धालु मन में मनोकामना लेकर सुबह, शाम पूजा आरती में लीन रहे।ताकि भगवान अपने भक्तों की सारी मुरादे पूरी करे। गणेश पंडाल में प्रतिदिन रात्रि कालीन श्री रामचरितमानस का गायन वादन किया गया। जिससे दिन से लेकर रात तक चारो ओर भक्ति का संचार होता रहा।
प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश महाप्रभु की विधिवत नारियल, पंचामृत, पंचमेवा,गंगाजल के साथ बेल,आम, बरगद,बेर, चिरचीड़ा पूजन सामग्री लेकर दैविक मंत्रोचरण के साथ हव यज्ञ किया गया।तत्पश्चात खीर,पुड़ी,केला, श्रीफल,लाई,खीरा का भगवान गजानंद को भोग लगाकर प्रसादी भंडारण किया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
तत्पश्चात गीत संगीत की धुन में थिरकते हुए भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा निकाली गई। विसर्जन के दौरान भक्तों ने थाली में दीप सजाये हुए अपने-अपने द्वार पहुंचते ही दर्शन,आरती लेकर जीवन को सुखमय बनाने भगवान से आशीर्वाद मांगा। इसके बाद विसर्जन यात्रा अपने गंतव्य स्थान पहुंची। जहां गणेश जी को पुन: कैलाश धाम पहुंचने आरती परिक्रमा के बाद उनकी प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
इस दौरान परमानंद राजपूत, सुरेश साहू,रमेश साहू,रूपेश दास मानिकपुरी, दीपेश पोर्ते, राहुल साहू ,राजा साहू, प्रियांशु,दीपेंद्र साहू,पवन सिंह राजपूत,बंटी साहू,परमेश्वर दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
प्रतिभाि को निखारने सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन— ग्राम खैरा स्थित लक्ष्मी चौक मे छोटे-छोटे बच्चों की नृत्य कला को प्रोत्साहित करने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें 16 प्रतिभागियों ने एकल,ग्रुप नृत्य में भाग लिया।जहां ए मोर पगली,टुकनी धर के आबे,तोर धरम तै समझ ना ओ दाई,लाली लगता,मोंगरा मोंगरा जैसे गीतों पर नृत्य कला का प्रदर्शन करते हुए मंच पर समां बांध दिया। जिसे देख दर्शक दीर्घा मंत्र मुग्ध हो गए।
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप विगत दिनों अमरकटंक क्षेत्र के महत्पूर्ण यात्रा मैंकल परिक्रमा हुआ…
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…