फ़िल्मी स्टाइल में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की खबरे अक्सर सुनी जाती है l ऐसा ही मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से जहाँ अक्षय कुमार की फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर इनकम टैक्स अधिकारी बन कर चोरों ने एक मॉल से ढाई लाख रूपए और 5 लैपटॉप लूट लिए l चोर इतने में ही नहीं रुके वो अपने साथ 3 व्यापारियों को गिरफ्तार कर के भी ले गए l
कोरबा के पॉवर हाउस रोड पर स्थित सिटी सेंटर मॉल में फ्लोर मैक्स नाम की कंपनी महिला समूह की महिलाओं को जोड़कर व्यापार करती है। शुक्रवार को जब सभी कर्मचारी अपने कार्यों में व्यस्त थे तब 5 ठग इनकम टैक्स क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर दूकान में दाखिल हुए और व्यापारी को टैक्स चोरी के आरोप में फंसाने की धमकी देते हुए उनसे ढाई लाख रुपए, 5 लैपटॉप और वहां कार्यरत कर्मियों को गिरफ्तार कर ले गए।
CCTV फुटेज से पकडाए आरोपी –
कंपनी के ओनर अखिलेश सिंह को जब शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई l कोरबा पुलिस ने तत्काल CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान की और घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाब हुई l आरोपी दुकान के कर्मचारियों को लेकर जानकर की तरफ भागे थे l कंपनी के ओनर अखिलेश सिंह के अनुसार आरोपियों ने फर्जी ID बना राखी थी साथ ही वे 2 अलग अलग 4 पहिया वाहन में आये थे l
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…