संवाददाता – विमल सोनी
आज दिनांक 22-9-2024 दिन रविवार को योग कक्षा गायत्री मंदिर परिसर विनोबा नगर बिलासपुर में आदरणीय रविंद्र सिंह ठाकुर जी पूर्व सदस्य छ.ग. योग आयोग ,पार्षद वार्ड क्रमांक 27 , गायत्री परिवार से श्री द्वारिका प्रसाद पटेल जी एवम् योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ जी( मास्टर ट्रेनर छ.ग. योग आयोग )के तत्वाधान में बिलासपुर की जनता को स्वस्थ बनाए रखने एवम् शारीरिक कमियों को दूर करने हेतु निशुल्क पूर्ण शरीर जांच परीक्षण (फूल बॉडी चैकअप) का आयोजन किया गया।
उपस्थित थेरेपिस्ट ,वैलनेस कोच श्री लोकनाथ जी ने बताया कि हमारे शरीर को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के विटामिन, खनिज, वसा, प्रोटीन इत्यादि की जरूरत पड़ती है जिसको हमें सप्लीमेंट्री के माध्यम से पूरा करना अति आवश्यक है अन्यथा हम बीमारियां कमजोर हो सकते हैं। अतः हमें ध्यान रखते हुए अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के खनिज पदार्थ, विटामिन, प्रोटीन एवं योग व्यायाम का सहारा लेना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में योग कक्षा के साथियों ने एवम् गायत्री परिवार के सदस्यों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया, सैकड़ों की तादात में वार्ड एवम् शहर के नागरिक उपस्थित रहे और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया । सभी नागरिकों ने आयोजक श्री रविंद्र सिंह ठाकुर जी, द्वारिका पटेल जी ,योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ जी ,श्री अतुल शर्मा जी एवम् समस्त योगी साथियों का उत्साह वर्धन किया एवम् धन्यवाद दिया
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…