महाकाल की नगरी उज्जैन शिप्रा नदी के किनारे बसा हुआ है और पितृ पक्ष के मौके पर हर दिन हजारों लोग शिप्रा नदी के किनारे पिंडदान करने के पहुंचते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां पिंडदान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मध्य प्रदेश में स्थित सबसे पवित्र, चर्चित और प्रमुख तीर्थ स्थलों में उज्जैन और ओंकारेश्वर का नाम जरूर शामिल रहता है।
ओंकारेश्वर शहर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है और नर्मदा नदी भारत की एक पवित्र नदी मानी जाती है। इसलिए इस नदी के तट के किनारे पिंडदान करने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं।
शिप्रा नदी को भगवान महाकाल की गंगा के रूप में जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यह भगवान शिव की तर्जनी उंगली से प्रकट हुई है. स्कंद पुराण के अनुसार, वनवास के दौरान भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण इस नगर से जब गुजरे तो उन्होंने पिता दशरथ के लिए यहां पर तर्पण-श्राद्ध किया था, इसलिए इस घाट का महत्व बढ़ जाता है. मान्यता है कि भगवान राम ने पिता दशरथ का पिंडदान शिप्रा के रामघाट पर किया था।
उज्जैन में पितृकर्म करने से व्यक्ति को गया से अधिक पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इसी मान्यता के चलते देशभर से श्रद्धालु गयाकोठा, सिद्धवट व रामघाट पर तीर्थश्राद्ध करने पहुंच रहे हैं l अमावस्या के दिन यहां पितरों के लिए पिंडदान तर्पण करें तो गया जी के बराबर ही पुण्य मिलता है।
उज्जैन के सिद्धवट में तीन तरह की सिद्धियां होती हैं। सद्गति अर्थात पितरों के लिए पिंडदान, संपत्ति अर्थात लक्ष्मी के लिए वट की पूजा और संतति अर्थात पुत्र के लिए उल्टा सातिया बनाते हैं। नागबलि, नारायण बलि, कालसर्प दोष पूजा भी यहीं होती है।
ओंकारेश्वर में पिंडदान करने की जगह को गया शिला तीर्थ स्थल कहा जाता है l ओंकारेश्वर के नर्मदा किनारे पिंडदान से पितरों को आत्मशांति मिलती है l
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…