पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप
पेण्ड्रा : शनिवार को जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के एक दिवसीय दौरे पर पधारे संभागायुक्त महादेव कावरे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प के मार्गदर्शन में संचालित निःशुल्क कोचिंग के बच्चों एवं डाइट के छात्राध्यापकों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने छात्रजीवन के समय आई चुनौतियों का उदाहरण देते हुए बच्चों को हर कठिन परिस्थिति में सकारात्मक रहने और मेहनत दोगुनी करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में आई कठिनाइयाँ ही हमें जीवन में आने वाली हर परिस्थिति के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने कहा जीवन में सफलता का एक ही मूलमंत्र है। वह है मेहनत। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने दिल्ली में यूपीएससी की तैयारियों के दौरान प्राप्त अपने अनुभव छात्रों से साझा किये। इनसे पूर्व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य डाइट पेण्ड्रा द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। साथ ही डाइट प्राचार्य श्री पुष्प द्वारा अतिथियों को किताबें भेंट स्वरूप प्रदान कर गई। तत्पश्चात डाइट प्राचार्य और निःशुल्क कोचिंग के संचालक जेपी पुष्प ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर कोचिंग के उद्देश्यों और गतिविधियों से अतिथियों को अवगत करवाया एवं आगमन के लिए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कोचिंग में अध्ययन कर रहे बच्चों की कमजोर आर्थिक स्थिति एवं परिस्थिति के बावजूद उनकी पढ़ाई के प्रति ललक और समर्पण को बताते हुए उनकी वस्तु स्थिति से अतिथियों को अवगत कराया।
इसके पश्चात अजाक्स के डॉ भारती जी ने प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी योजनाओं के संचालन कर बात कही। डाइट में संचालित कोचिंग के लिए श्री पुष्प जी को धन्यवाद दिया। जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी जी ने निःशुल्क कोचिंग के सफल संचालन के लिए पुष्प जी को बधाई देते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कर लगन समर्पण और परिश्रम से उसे प्राप्त करने का मार्ग बताया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा छात्रावास में जिला के अधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन कार्यक्रम से अवगत कराया। सभी अतिथियों ने कोचिंग की भूरि भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम में रासेयो के चयनित छात्राध्यापकों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजाक्स के सदस्य तथा शिक्षक अजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम में डाइट स्टाफ तथा छात्राध्यापकों ने भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, अन्य अधिकारियों सहित अजाक्स के पदाधिकारी, डाइट के समस्त स्टाफ, डीएलएड के छात्राध्यापकों सहित निःशुल्क कोचिंक के सभी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…