चर्चा में

रतनपुर पेंड्रा मुख्य मार्ग बदहाल, सड़क क़े बीचो बिच बड़े बड़े गड्ढों में हिचकोले खा रहे वाहन

रतनपुर भीम चौक थाने क़े पास से लेकर रतनपुर कालेज,खैरा चपोरा मजवानी केंदा मार्ग एकदम से बदतरर स्थिति मे यही मुख्य मार्ग से महामाया मंदिर बायपास रोड भी कटा है सामने नवरात्रि का बड़ा पर्व ओर मेला है..जगह जगह गड्ढों मे पानी भरा हुआ मिलेगा इससे की किसी अनहोनी घटना घट सकती है,

रतनपुर पेंड्रा मुख्य मार्ग , क़े हालत अभी की स्थिति मे करीब तीन से पांच किलोमीटर के दायरे में फैले भीम चौक से लेकर गाँधी नगर कालेज तक सड़क व्यवस्था की बात हो तो हालात बद से बदत्तर हो चुके है। पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढ़े है या गड्ढ़ों में यहां की सड़क है। खास तौर पर तारकोल से बनी सड़क की स्थिति तो बहुत ज्यादा खराब हो रखी है। बरसात के दिनों में जब इनमें जलजमाव की स्थिति बनती है तो पैदल चलने वालों को भी दिक्कत आती है। जबकि, दुपहिया वाहन चालक हो या गाड़ी चालक, सभी व्यवस्था को कोसते हुए गुजरते हैं। चिता की बात यह है कि रतनपुर जैसे छोटे से शहर में भी प्रशासनिक इकाईयां बेहतर व्यवस्था नहीं दे पा रही है। रतनपुर : शहर के में मुख्य मार्ग पर दौरा करते हुए देखा जाए तो शायद ही ऐसा कोई स्थान होगा। जहां सड़क का लेवल एक समान हो। प्राय: हर और सड़क का लेवल एक जैसा नहीं है। दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह इतनी बड़ी समस्या है कि वे अक्सर यहां दुर्घटनाग्रस्त होते हैं या उनके वाहन को नुकसान होता है। जबकि, विभाग के स्तर पर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। सड़क के साथ समतली लेवल नहीं होने वाला हिस्सा भी बरसात के साथ-साथ बढ़ रहा है। इधर, लोगों की समस्या को लेकर विभाग अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। व्यवस्था की पोल खोल रही खस्ताहाल सड़कें
कारण हेवी ट्रक ट्रेलर बस इस मार्ग से लगातार गुजरती है, बिलासपुर रतनपुर पेंड्रा ये मार्ग सीधे मध्य्प्रदेश को जाती है, काफ़ी संख्या मे यहाँ से बड़ी बड़ी गाड़िया गुजरती है

प्रशासनिक व्यवस्था चाहे कितना भी सड़कों के गड्ढ़ा मुक्त होने का दावा करें, लेकिन कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं। ये सड़कें शासन के दावों की पोल खोल रही हैं। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, उनकी गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों में बने गड्ढ़ों से होकर निकलती हैं, जबकि सरकार ने सत्ता में आते ही सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का फरमान दिया था। समय-समय पर दावा भी किया जाता है कि सभी सड़क बेहतर है। वाहन दौड़ाने से पहले दो दफा देखें सड़क की तरफ : एतिहासिक ओर धार्मिक नगरी शहर क़े सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी सड़क समझ कर सरपट भागने की कोशिश जान लेवा हो सकती है। क्योंकि इस नाम से चर्चित इस शहर की सड़कों की हालत वैसी नहीं हैं। कारण गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा। इनमें कुछ तो डेंजर जोन के रूप में मुंह खोले खड़ी है। शहर की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कभी समान्य पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का। ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह कि ही यह ना ही जिला प्रशासन को दिखाई दे रहा है और ही जिम्मेदार इकाई को। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही नहीं।

मुख्य सड़कों पर भी गड्ढ़े हैं, जिन्हें भरना जरूरी है :

शहर की मुख्य सड़कों पर भी गड्ढ़े हैं। इन पर अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो, यह बड़े होते जाएंगें। सड़क पर बने गड्ढे ही हादसों को जन्म देते हैं। रतनपुर पेंड्रा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क की बदहाली पिछले कई वर्षों से बनी हुई हैं। जैसे ही बरसात आती है सड़क की पोल खुल जाती है जिसे दुरुस्त किया जाना चाहिए।

नीरज जायसवाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ने कहा _शहर में सड़कों की हालत खस्ता होने से हर रोज लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। अगर शहर में सड़कों की हालत ठीक होती तो हादसे कम होते हैं। यहां की टूटी फूटी सड़क ज्यादातर हादसों के लिए जिम्मेदार हैं

यहां से गाड़ी निकालना आसान नहीं। इन गड्ढों के बीच में से गाड़ी निकालने की महारत इस सड़क पर चलने के लिए होनी चाहिए। जहां से हजारों वाहनों का आवागमन होता है। आबादी का क्षेत्र है। लेकिन, किसी का कोई ध्यान नहीं।

News36garh Reporter

Recent Posts

50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

निलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार…

4 mins ago

” प्रदेश के 3500 से अधिक शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 11 वर्षो से रिक्त पड़े प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति प्रेदश संयोजक ने की मांग “

रायपुर - "छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति एवं व्याख्याता पदोन्नति संघर्ष मोर्चा" तथा " छत्तीसगढ़ राज्य…

7 mins ago

तेज गति में वाहन चलाने पाए जाने तथा यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही हैं लगातार कार्यवाही

राजेंद्र जायसवाल/जांजगीर - चाम्पा - श्री विवेक शुक्ला (IPS)पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में…

12 mins ago

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान

25 वर्षों की अनुकरणीय सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़…

42 mins ago

प्रेम प्रसंग मे फंसाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

संजय सोनी/राजनांदगांव - दिनांक 31.08.2024 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा…

2 hours ago

राजनांदगांव पुलिस की दूरदर्शी सोच और सामाजिक बदलाव की मुहिम “नवा बिहान” को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया गया दर्ज

संजय सोनी/राजनांदगांव - राजनांदगांव पुलिस की दूरदर्शी सोच और सामाजिक बदलाव की मुहिम “नवा बिहान”…

2 hours ago