सरगुजा संवाददाता – विकास अग्रवाल
बिलासपुर,कोरबा,प्रेमनगर, उदयपुर,मेंड्राकला सहित जिले के कई जगहों से कलाकार रहे मौजूद।
ग्राम पंचायत कुंवरपुर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पिछले कई वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है,वही विगत दिन पूर्व फाइनल मुकाबला कराया गया आपको बता दूं कि या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संतोषी मोतीलाल विश्वकर्मा,नेहा व यस विश्वकर्मा के द्वारा पिछले कई वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जा रहा है,मोती लाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कुंवरपुर में बिलासपुर, कोरबा, प्रेमनगर, मेंड्रा सहित जिले के कई जगहों से कलाकार मौजूद रहे। और कलाकारो ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया, सभी कलाकारों ने अपनी अपनी कला को अलग अलग रूप देकर गांव क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया,इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी डांस,हिंदी डांस, ब्रेक डांस,नाटक, सहित कई तरह के डांस छोटे कलाकार से लेकर बड़े कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाए, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए कुंवरपुर में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे l
वही इस कार्यक्रम में जर्जेस का काम कर रहे अनुराग मेंड्रकला, अभिनाश उदयपुर, संतोषी विश्वकर्मा कुंवरपुर, ने जज के रूप में रहे वही नेहा विश्वकर्मा के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक मेंड्राकला को 10,000 रुपए का नगद चेक इनाम व ट्राफी दिया गया, वह दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को यस विश्वकर्मा के द्वारा विशाल दास उदयपुर को ₹5000 का चेक व ट्राफी दिया गया वह तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को चांदी विश्वकर्मा के द्वारा बॉयज ग्रुप लखनपुर को को₹2000 का नगद चेक व ट्राफी पुरस्कार दिया गया,वही मुख्य अतिथि सितेश सिरदार रहे,इस दौरान मोतीलाल विश्वकर्मा,दशरथ,बृज नारायण,माखन, जगसाय, मदन,सुखसाय, टिजु , भूखल,जुगी, चांदी,,रामेश्वर, ननकु, पंचम, संतोषी विश्वकर्मा,श्यामा, सरस्वती, लीलावती, ज्योति, कोशल्या, व युवा समिति के सदस्य रामजतन, वंदे, तुलेश्वर, सलमान, चंद्रिका, सरमोद, कृपाल, गंगा, राहुल यादव, सुशील, अतिपाल, सत्यनारायण, नेपाल, संजू , शिव कुमार, भोला,बट्टू, फेकू, सहित अन्य मौजूद रहे।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…