चर्चा में

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ…. ध्वजारोहण के साथ हर्षोल्लास से शुरू हुआ महोत्सव

संवाददाता – विकास अग्रवाल

पूर्व अध्यक्षों का किया गया सम्मान,महाराजा अग्रसेन की जीवन चरित्र पर नाट्य कार्यक्रम का भी आयोजन

अंबिकापुर। श्री अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती का सोमवार को अग्रसेन भवन में भव्य शुभारंभ किया गया। आतिशबाजी और पुष्प वर्षा करते हुए समाज के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही 11 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर के अध्यक्ष संजय मित्तल ने सभी को बधाई देते हुए उत्साह पूर्वक विभिन्न आयोजन में हिस्सा लेने एवं अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का आग्रह किया। श्री मित्तल ने कहा कि महोत्सव को लेकर पूरे समाज में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। यह बहुत अच्छी बात है। पूरे 11 दिनों तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के आयोजन में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

इसके अलावा उन्होंने समाज के सभी लोगों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों का उत्साहवर्धन करने के लिए भी आग्रह किया। महोत्सव के शुभारंभ के बाद पहले दिन चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के बीच आयोजित की गई थी। इसके साथ-साथ सामाजिक नारा लिखो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक सामाजिक नारे लिखे गए। पहले दिन चित्रकारी और सामाजिक नारा लिखो प्रतियोगिता के साथ-साथ सुडोकू प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सुडोकू प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर समाज के बच्चों ने अपने मानसिक ज्ञान से ऐसे सवालों को हल किया जिसे देखकर सभी अचंभित थे। पहले दिन से ही आयोजन में समाज के सभी वर्गों का उत्साह बढ़-चढ़कर देखा गया। पहले दिन समाज के पूर्व अध्यक्षों द्वारिका प्रसाद केडिया,मुरारी लाल बंसल,महेश बंसल,विनोद अग्रवाल,कृष्ण अग्रवाल का सम्मान किया गया।प्रथम दिन लक्ष्मी वरदान दिवस पर लक्ष्मी उपासक महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर नाट्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शुभारंभ के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, सहसचिव घनश्याम गर्ग, सहसचिव पवन अग्रवाल, श्री अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा गोयल, श्रीमती रेणु अग्रवाल, सचिव श्रीमती मंजू गोयल, सह सचिव श्रीमती रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ममता गोयल, मीडिया प्रभारी श्रीमती सीमा गर्ग, श्री अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष शिवम गर्ग, उपाध्यक्ष तपन गोयल, आदित्य अग्रवाल, सचिव चिराग गर्ग, सहसचिव यश मित्तल, तनिष गर्ग, श्री अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष श्रीमती युक्ति तायल, उपाध्यक्ष श्रीमती वैष्णवी अग्रवाल, श्रीमती साक्षी अग्रवाल, सचिव श्रीमती श्रुति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी श्रीमती हीना अग्रवाल सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

News36garh Reporter

Recent Posts

सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया..

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…

2 hours ago

शासन के निर्देश पर अनसुलझे गंभीर प्रकरण में जीपीएम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…

3 hours ago

नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने किया प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…

3 hours ago

निर्माण यात्रा की टीम पहुंची कोरबा जिला, नोवा नेचर टीम के काम को देखने साथ ही बायोडायवर्सिटी को समझने।

कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…

3 hours ago

आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे तक चला खतरनाक रेस्क्यु आपरेशन।

कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…

4 hours ago

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,,

ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…

4 hours ago