रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
रतनपुर रात में सार्वजनिक जगहों पर खुले आम जम रही शराबियों की महाफीले ..
शहर के दर्जनों सार्वजनिक स्थलों पर रात में जमती है शराबियों की महफिल
. रात मे अवैध शराब बिक्री के साथ पिने वाले कही भी महफ़िल जमाने लग जाते है,शराब बिक्री एक नियत टाइम क़े बाद बंद हो जाती है फिर शुरू होता है शराब की अवैध बिक्री सरकार की इस शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगा पाना सिर्फ तकियाकलामो ओर दिखावटी बन जाती है जब ये जहर रतनपुर धर्मिक ओर शांत नगर पे युद्धस्तर पर पन पने लगता है हालांकि शराब पर देर रात टाइम क़े बाद पाबंदी है, लेकिन पीने पर नहीं। यही वजह है कि शहर के सार्वजनिक स्थानों पर रात में महफिलें जमी नजर आती है। रात 8 से 10 बजे के बाद ज्यों-ज्यों लोगों की आवाजाही कम होती है, खुले स्थानों पर शराब के जाम छलकाने शुरू हो जाते हैं। हालत यह है कि जहां जगह मिली वहां तीन-चार शराबी जमा हो जाते हैं और महफिल शुरू। पुलिस का डर इस कदर खत्म है कि शहर के कई जगहों मे बीचो बिच रात 9 बजे बाद शराबी बैठ जाते है तथा पीने के बाद बोतल फेंक चल देते हैं। रतनपुर स्थित बस स्टैण्ड सहित दर्जनों स्थानों पर शराब की महफिलें जमती हैं। हमारे न्यूज़ टेलीग्राम न्यूज़ 36 चत्तीसगढ़ ने शनिवार व रविवार रात स्टिंग किया तो कई सार्वजनिक स्थानों पर शराब की महफिल जमी नजर आई। शराबी आराम से बैठे मोबाइल पर बतियाते है रात 10 बजे क़े बाद रात को रोशनी मे साथ यहां बैठकर शराब पीने वाले एक-दो नहीं, पांच सात लोग रहते हैं। इन्हें किसी की फिक्र नहीं। सुबह लोग वॉकिंग को आते है तो यहां बोतलों का ढेर लग मिलता है।
शराब भठी क़े पास लायसेंसी चखना दुकान क़े बावजूद वही सड़को मैदानो के पास भी शराबियों का जमावड़ा रहता है। इन शराबियों ने नया बस स्टेण्ड बस स्टैण्ड के पास बैठकर शराब पीना शुरू कर दिया है। यहां इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नजर नहीं आता।
यहां क़े साथ अन्य स्थानों जैसे, जैसे खंडोबा, शनिचरी, महामाया हेलीपेड मेला ग्राउंड सब्जी मार्केट, कुंवर पार, गाँधी नगर, कृष्णर्जुनी तालाब, के आस-पास कई स्थानों पर शाम ढलते ही जाम छलकने शुरू हो जाते हैं। शहर की शांत सड़कों पर शराबियों का हुड़दंग देर रात तक जारी रहता है।
क्या कहते हैं नियम
नियमानुसार सार्वजनिक स्थल पर कोई भी शराब नहीं पी सकता। उन्हें पुलिस व आबकारी दोनों कार्रवाई कर गिरफ्तार कर सकती है। साथ ही शांतिभंग व विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। प्रशासन को चाहिए की इन शराब क़े अवैध बिक्री ओर खुलेआम नशाखोरी करने वालों क़े ऊपर उचित कार्यवाही हो ताकी रतनपुर मे सुख चैन ओर शांति का वातावरण क़ायम रहे..
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…