रतनपुर संवाददाता – रवि परिहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कलामीटार जनपद पंचायत कोटा में 21,9,2024 को ग्रामवासियों द्वारा गांव के मवेशियों द्वारा होने वाले ग्राम के फसल की नुकसान हेतु बैठक आहूत की गई थी। जिसमे 200 से भी ज्यादा लोगो की उपस्थिति थी बैठक करीब 8 बजे रात्रि को आयोजित थी इसी दरमियान भाजपा नेता की भी शिकायत आई की उनके पशु के द्वारा गांव के खरीफ फसल को नुकसान किया जा रहा है अतः भाजपा नेता तोरण विश्वकर्मा को भी सभा में उपस्थिति हेतु बुलाया गया।।
आरोपी आरोपी
भाजपा नेता बैठक में उपस्थित नई हुआ और बैठक का समापन हो गया बैठक समाप्ति के बाद जब सभी ग्रामीण घर जाने लगे तो रास्ते में तोरण विश्वकर्मा यशवंत विश्वकर्मा प्रतीक विश्वकर्मा प्रांजल विश्वकर्मा एवम प्रथम विश्वकर्मा के द्वारा ग्राम के उपसरपंच उत्तम विश्वकर्मा को उनके घर के पास रास्ता रोक कर मारपीट किया और बोला गया की को करना है कर लो अभी तो बस मारपीट किए है अगर फिर से बैठक की तो जान से मार देंगे कहते हुए गाली गलौच किया ।।
इस घटना से ग्रामवासियों सहित सरपंच उपसरपंच में दहशत का माहौल है ग्राम वासी एवम उपसरपंच इतने दहशत में है कीअभी तक इसकी शिकायत थाने में दर्ज नई किए है समाचार लिखे जाने तक गांव में जबरदस्त रोष एवम तनाव का माहौल है।।
पीड़ित उपसरपंच
भारतीय जनता पार्टी के सरकार के आने के बाद उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की गुंडई खुल कर सामने आ रही है जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नई है तो आम जनता का क्या हाल होगा ये सोचनीय विषय है।।यासीन खान ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रतनपुर ग्रामीण.
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में 12…
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…