नारायणपुर संवाददाता – जितेंद्र बिरनवार
पक्का मकान में रात को उठकर पानी फेंकना नहीं पड़ेगा अब
नारायणपुर, 24 सितंबर 2024// प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् देश के गरीब और बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है, और इस राशि की मदद से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक खुद का घर बनाने में सक्षम हो पाते हैं, इस योजना के द्वारा भारत के बेघर और गरीब नागरिकों को आवास देने का कार्य सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी के तहत् जिले के ग्राम पंचायत करलखा निवासी भागवत का भी पक्का मकान सपना पूरा हुआ है। भागवत बताते हैं कि मैं दूध बेचकर जीवन यापन कर रहा हूं मेरे दो बच्चे हैं।
प्रधानमंत्री आवास बनाने का सपना विष्णु देव साय के सरकार में पूरा हुआ। जब से प्रधानमंत्री आवास बनकर पूरा हुआ है, तब से अब रात को चैन की नींद सो रहे हैं। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में रात-रात भर जगना पड़ता था, घर में पानी भरने से बाल्टी में उठा-उठा कर बाहर फेंकना पड़ता था। मैं कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा भी एक पक्का मकान बनेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन ने हमारी तकदीर ही बदल दी। भागवत बताते हैं कि वे दूध बेचकर जीवन यापन करता था। अब उनकी गाय बीमारी से मर जाने के कारण अब दूध बेचना भी बंद हो गया है। इसी बीच विष्णु देव साय के सुशासन में महतारी वंदन योजना प्रारंभ होने से मेरी पत्नी को प्रतिमाह 01 हजार रुपए मिलने से जरूरत की सामान खरीदने में मदद मिल रहा है, जिससे हम लोग आसानी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मेरा तीन एकड़ खेत है, जिसमें खरीफ फसल से जीवन आराम से व्यतीत कर रहा हुं।
भागवत अब अपने परिवार के साथ नए घर में रह रहा है। अब वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। वह पक्के मकान का मालिक है। भागवत और उनके परिवार ने योजना के तहत् पक्का मकान बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बेघर और कच्चे या जर्जर मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। इस योजना से न केवल लाखो गरीब परिवारों के धर का सपना साकार हो रहा है, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता एवं सुरक्षा का भाव भी पैदा हो
ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा और अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी जिला पंचायत के संचार एवं संकर्म सभापति श्रीमति पूजा राजू सिन्हा को…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल आज लखनपुर में युवा वॉलीबॉल खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान समतलीकरण खेल…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुराग सिंह देव को गृह निर्माण मंडल आयोग…
हर वर्ष 10 अप्रैल को इंटरनेशनल होम्योपैथी डे (International Homoeopathy Day) मनाया जाता है। यह…
अक्सर जब हमारे चेहरे पर कील मुहांसे होते है तो हम उसे ठीक करने के…