जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
जांजगीर-चांपा 24 सितम्बर 2024/ सक्षम आंगनबाडी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार प्ररिवर्तन हेतु जन आन्दोलन के रूप में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के द्वौरान एनिमिया, वृध्दि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन व पारदर्शिता एवं कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र पोषण थीम की पर गतिविधीयां आयोजित हो रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि पोषण अभियान अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी जैविक उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा, पारंम्परिक खाद्य पदार्थों पर आधारित व्यंजन प्रदर्शिनी, गृहभेंट, पोषण के 05 सूत्र का आयोजन किया गया। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी के तहत भाषायी विकास यह किसकी आवाज है की गतिविधि करवाया गया। रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक को कम उपयोग करते हुये जैविक खाद का उपयोग फसल व सब्जियों में करने हेतु प्रेरित किया गया व इनके फायदे के बारे में बताया गया। गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं को पोषण के पांचसूत्र जिसमें पहले सुनहरे 1000 दिवस (गर्भावस्था से शिशु के 02 वर्ष), पौष्टिक आहार, डायरिया रोकथाम, एनीमिया प्रबंधन एवं स्वच्छता के बारे में बताया गया तथा घर-घर जाकर गृहभेट करते हुये पूरक आहार, स्तनपान एवं साफ-सफाई आदि की जानकारी दिया गया।
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में 12…
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…