चर्चा में

दर्री ग्राम की 78 वर्ष पुरानी परंपरा पितृपक्ष में अखंड रामधुन के साथ करते है प्रार्थना

रिपोर्ट- खिलेश साहू

गांव मे सामूहिक रामसत्ता से पितरों के प्रति होता है आस्था व श्रद्धा का समर्पण
वर्तमान भागम भाग समय में राम नाम कर है बाकी है सब बेकार-: दयाराम साहू

धमतरी- आधुनिकता के वर्तमान समय की दौर में जब परंपरा ,संस्कृती, रीति रिवाज भी प्रभावित हो रही है ऐसे में महानदी के तट पर बसा हुआ गांव दार्री के ग्राम वासियों के द्वारा आज भी 78 वर्षों से चली आ रही पितृपक्ष में रामसत्ता के माध्यम से अखण्ड रामधुनी के माध्यम से अपने पूर्वजों के प्रति आस्था व श्रद्धा का समर्पण करते हुए भगवान राम से गांव की सुख समृद्धि व शांति की प्रार्थना की जाती है l

 

इस वर्ष भी ग्राम के मुख्य चौक पर इस परंपरा को कायम रखते हुए रामधुनी का शुभारंभ किया गया जहां मुख्य रूप से उपस्थित गांव के वरिष्ठ दयाराम साहू ने कहा कि पितृ पक्ष में अपने पितरों के प्रति तर्पण के साथ ही सामूहिक रूप से प्रभु राम का नाम जपने से स्वयं का जीवन भी धन्य होता है और हमारी पूर्व एवं भविष्य की पीढ़ियां भी भगवान राम के नाम से तर जाता है इसलिए आने वाले सामग्र समाज को इस परंपरा को आगे बढ़ाने की शिक्षा के साथ या आयोजन प्रतिवर्ष हमारे गांव में किया जाता है।

दिन और रात चलने वाले उक्त रामधुनी में अपनी सहभागिता प्रदान करने वालों में मुख्य रूप से दया राम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ ,माखन राम साहू रिटायर शिक्षक, विशु चक्रधारी, टेका पाड़े, शिव कुमार, ललित शुक्ला, पतराम यादव, खुमान साहू, योगेश केसरिया, ललेस्वर् निर्मलकर, बंशी राम, ईश्वरी, माखन यादव, योगेशचक्रधारी, संरक्षक श्री शिवकुमार साहू, अध्यक्ष श्री रामदयाल साहू, उपाध्यक्ष श्री दौलत राम साहू, सचिव श्री नेतराम कुम्भकार, कोषाध्यक्ष श्री निरंजन साहू, सह सचिव श्री धीश साहू, अंकेक्षक श्री अशोक चक्रधारी, कार्यकारणी सदस्य – श्री हीरादास केसरिया, श्री देवधर साहू, श्री तुलेश्वर साहू, श्री रोहित साहू,श्री प्रताप साहू, श्री ताराचंद साहू, श्री नैनसिंग साहु, श्री डिसेन्द्र साहू, श्री अशोक साहू, श्री रामकुमार साहू, श्री नीलकमल साहू, श्री ललित साहू, श्री माखन यादव, श्री शिवशंकर यादव, श्री गजेन्द्र साहू, श्री प्रेमनरायण साहू, श्री मुकेश साहू, श्री ईश्वरी चक्रधारी, श्री बिशु चक्रधारी, श्री लोकेश्वर साहू श्री हेमलाल यादव, श्री प्रभुलाल साहू, श्री चोखेलाल साहू, श्री खुबलाल साहू,श्री संतुराम साहू, श्री राजाराम नागरची, श्री भोलाराम चक्रधारी, श्री टेकाराम चक्रधारी, श्री ईश्वरी साहू, श्री चतुरराम साहू श्री परस राम साहू, श्री जोगेश्वर साहू, श्री चंद्रहास साहू, श्री पुरानिक साहू, श्री खिलेश्वर साहूश्री संतराम साहू, श्री रोशन केसरिया, श्री पतराम यादव, श्री काशीराम साहू, खिलेश (मंत्री) श्री गैंदुराम यादव, श्री प्रहलाद मानिकपुरी, अमरसिंग नेताम, श्री बल्लुराम निषाद, श्री छत्रपाल साहू, श्री प्रहलाद साहू, श्री रामकिशन चक्रधारी, श्री कोमल साहू, श्री जोगेश्वर साहू, श्री अश्वन निषादविनीत :- ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी दर्री

News36garh Reporter

Recent Posts

BIG BREAKING: मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार

सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…

4 hours ago

23 नवम्बर 2024, शनिवार – कर्क राशी के जातक ना करें किसी से बिना सोचे समझे वादा, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा  19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…

4 hours ago

नौकारी लगाने के नाम पर लाखो रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाला फरार मुख्य आरोपी को मुम्बई महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार ; शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…

5 hours ago

नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…

5 hours ago