चर्चा में

पिकअप ड्रायवर से पिकप एवं मोबाईल नगदी रकम लूटने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार ; सागौन चोरी से जुड़े हैं आरोपियों के तार

संवाददाता – निलेश सिंह

बिलासपुर:

प्रार्थी राजन महरा पिता संतोष महरा उम्र 20 साल निवासी डबरीपारा हरदीबाजार दीपका कोरबा ने दिनांक 11.09.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 09.09.2024 को हरदीबाजार से दो व्यक्ति पानी टंकी एवं सीमेंट भरकर ग्राम जेवरा ले जाने के नाम पर पीकप बुक कराये और हरदीबाजार में पानी टंकी सिंटेक्स खरीदकर गांडी में लोड कराने के बाद हरदीबाजार से बोईदा ले जाकर 5 बोरी सीमेंट लोड कराये फिर रात्रि में ग्राम सोंठी के जंगल में ले जाकर सौच जाने के बहाने रोकवाकर जंगल अंदर से अपने 3-4 साथियों को लेकर आये और गाडी से उतार कर मारने पीटने की धमकी देकर जंगल अंदर ले जाकर मोबाईल फोन और 220 रूपये नगदी रकम को लूट कर मुझे धक्का देकर जंगल में छोड दिया और सभी लोग मेरे पीकप को लेकर भाग गये जहां से रात्रि में दो किलोमीटर पैदल पैदल जाकर एक घर वाले से मोबाईल फोन मांगकर घटना की जानकारी रिस्तेदार को देना बताये कि,

रिपोर्ट पर थाना सीपत में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप क्रमांक 439/2024 धारा- 309(4), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा उक्त घटना की जांच करने निर्देशित किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना दिनांक से अज्ञात आरोपियों एवं लूटे गये पिकप के पता साजी गंभीरता से करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी सहायता से संदेही ऋषि कुमार पाटले पिता सुधाराम पाटले उम्र 39 साल साठ बांघपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग, जानू कोशले पिता स्व. सनद कुमार कोशले उम्र 20 साल साकिन बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई,

जिनको अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर गुमराह करते रहे किंतु कडाई से पुछताछ करने पर अपने 5 अन्य साथियों के साथ अपराध करना स्वीकार किया, जिससे प्रकरण में धारा 310(2) बीएनएस संस्थित कर तीन आरोपियों से लूटे गये पिकप वाहन, 120 रूपये नगदी रकम, एक मोटर सायकल, लकडी काटने वाला आरा को जप्ती किया गया हैं एवं सात नग सागौन लकडी के गोला को अकलतरा के नुरूटाल आरामील से बरामद कर आरोपियों ऋषि कुमार पाटले पिता सुधाराम पाटले उम्र 39 साल साठ बांघपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग, जानू कोशले पिता स्व. सनद कुमार कोशले उम्र 20 साल साकिन बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग, नागराज पाटले पिता सुधाराम पाटले उम्र 24 साल साकिन बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, सउनि दिलीप प्रभाकर, प्र आर परमेष्वर सिंह, आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाष जगत का सराहनीय योगदान है।

News36garh Reporter

Recent Posts

नौकारी लगाने के नाम पर लाखो रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाला फरार मुख्य आरोपी को मुम्बई महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार ; शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…

35 minutes ago

नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…

39 minutes ago

बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा

बिलासपुर संवाददाता - रौशनी सोनी लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा छत्तीसगढ़ी गायक…

53 minutes ago

मैकल परिक्रमा के समापन में विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल ने किया साधु संतों एवं यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का सम्मान।

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप विगत दिनों अमरकटंक क्षेत्र के महत्पूर्ण यात्रा मैंकल परिक्रमा हुआ…

56 minutes ago