सारंगढ़ संवाददाता – अशोक मनहर
जप्ती- 01. आरोपीयां के कब्जे से 09 किलो 185 ग्राम अवैध गांजा जप्त किमती 90,000/रूपये
02. एक नग मोबाईल किमती 800/रूपये जप्त
गिरफ्तार आरोपीयां – कुमारी बंजारे पिता स्व0 भरत बंजारे उम्र 40 साल साकिन बिलासपुर (टाटा), थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल महोदय एवं SDOP महोदय बिलाईगढ के मार्गदर्शन पर अवैश शराब,जुआ,सट्टा,गांजा जैसे थाना क्षेत्रों मे होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर के नेतृत्व में दिनांक 25.09.2024 के 11.45 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक महिला रोहिना मोड़ आशीष टंडन के चाय दुकान के पास रोड किनारे अवैध गांजा बिकी हेतु ग्राहक का इंतजार कर रही है, जिसकी सूचना उच्च अधिकारी को दिया जाकर गवाहों एवं स्टाफ के साथ मौके में जाकर रेड कार्यवाही किया रेड कार्यवाही के दौरान एक महिला आशीष के चाय दुकान के बगल में रोड किनारे बगल में एक जुट बोरी सामान रख कर खड़ी थी जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम कुमारी बंजारे पिता स्व. भरत बंजारे उम्र 40 साल ग्राम बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवां का होना बताई तथा अपने पास रखी जुट बोरी में क्या रखी है कहकर बारिकी से पूछताछ करने पर 09 पैकेट वजन 09 किलो 185 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बिकी हेतु परिवहन करते गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर आरोपीया के कब्जे 09 किलो 185 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 90,000 / रू, एवं तलाशी में प्राप्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है आरोपिया के द्वारा अवैध रूप से गांजा बिकी हेतु परिवहन करना सिद्ध पाये जाने से आरोपीयां के विरूद्ध अपराध धारा 20B NDPS ACT के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपीयां को दिनांक 25.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजी गयी है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर, सउनि बृजमोहन कश्यप प्र0आर0 एकराम सिदार म0प्र0आर0 नीलम रत्नाकर आर0 खेलावन बघेल आर0 नरेन्द्र चंद्रा, आर0 शशिकांत खुटे, आर0 भवानी खटकर आर0 प्रमोद साहू, एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…