ओडगी संवाददाता – प्रदीप द्विवेदी
ओड़गी।। एकलव्य आवासीय विद्यालय में एसडीएम सागर सिंह व सहायक आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया जिसमें छात्रावास में घटिया खाने को लेकर जमकर बवाल मच गया। छात्रों का कहना है कि आए दिन खाने को लेकर हॉस्टल में बवाल होते रहता है। कभी स्वादहीन खाना मिलता है, तो कभी मिलावटी। हॉस्टल में रहने वाले छात्र व छात्रों का आरोप है कि भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है, सूचना के बाद एसडीएम व सहायक आयुक्त मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
यह गुणवत्ता विहिन भोजन का हाल खस्ता पहले से ही था आज जब औचक निरीक्षण करने एसडीएम सागर सिंह व सहायक आयुक्त पहुंचे तो इस सच का भंडाफोड़ हुआ इससे पहले यह बच्चों को लेकर कोई गंभीर नही दिखाई दिए और बात करें यहां के मसाला सहित अन्य सामग्री का तो क्वालिटी और कंपनी का नाम दर्शाया जाता हैं जिससे खाना में कोई समझौता ना हो सके,ताकि बच्चों को पूर्ण आहार मिल सके जिससे इनका शारीरिक मानसिक विकास हो सके लेकिन अधीक्षक और मण्डल संयोजक के साठ गांठ के कारण बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उनको मापदण्ड और मेन्यू के अनुसार भोजन नही मिल रहा हैं।
मसाले समेत अन्य सामग्री में इनका मनमानी जोरों पर चलाता है।।
बजार से लोकल मसाला खरीद कर बाहर से आटा चक्की में पीस कर बच्चों को दिया जाता हैं जिससे आए दिन बच्चों को सामोहिक बीमार पड़ने की घटना सामने आते रहता है तो वही अन्य कई सामग्री गुणवत्ता विहीन देखा गया है बच्चों का यह भी कहना है कि हमारे बोलने के बाद भी कोई सुधार नहीं आता है ना ही क्वालिटी फूल मसाला डाला जाता हैं जबकि केंद्र सरकार से संचालित सभी बच्चों के ऊपर कितना खर्चा करना है यह सब निश्चित है बावजूद इसके बच्चों के हक को हनन करने में कर्मचारी कोताही नहीं बरत रहे हैं कई बार तो बच्चों को एक्सपायरी डेट वाला बिस्कुट,अचार भी बच्चों को दिया जाता है जिससे आए दिन बच्चों का तबीयत खराब एकाएक बेहोश होना समेत अन्य कई बीमारी से बच्चे ग्रसित होते हैं जिनको आए दिन नजदिकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आते-जाते देखा जा सकता है।
मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता का चलता है यहां पर शासन ।।
सूत्रों की माने तो मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता का यहां पर भर्रा शाही शासन चलता है उनके इशारे के बिना हॉस्टलों में एक पत्ता तक नहीं हिलता , इनका ऐसे ही कृपा रहा तो यह कमीशन के चक्कर में बच्चों को भूखे ही मार दें यह घटना एक बार का नहीं बार-बार का है मामला स्टार्ट हुआ ग्राम पंचायत खोंड़ से जहां पर एक बच्चे के सर पर कीड़ा पड़ जाता है फिर मामला आता है एकलब्य आवासीय विद्यालय में एकाएक बच्चे बेहोश हो जाते हैं फिर उनके गृह ग्राम में मामला आता है लगभग 12 बच्चों को खुजली गंदे पानी में नहाने के कारण हो जाता है, सूत्रों की माने तो यह अपने सुपुत्र के नाम से ट्रेडर्स का बिल बनवाकर सामान को सप्लाई करते हैं और भारी राशि आहरण करते हैं ।।
एकलव्य आवासीय विद्यालय बालिका में भी समस्याओं से अवगत कराया एसडीएम को।।
आज जहां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात सरकार जोरों पर करते थकते नहीं है वही बेटियों के साथ नाइंसाफी करने में वहां पर रह रही अधीक्षिका बाज नहीं आ रही है यहां भी बॉयज हॉस्टल की तरह गर्ल्स हॉस्टल में भी गुणवत्ता विहीन भोजन कर रहे हैं ना ही यहां पर शौचालय जैसे सुविधा उपलब्ध है,, डेढ़ सौ बच्चियों में बस एक ही शौचलय में शौच के लिए मजबूर हैं, रोज सुबह कतार में खड़े होकर के अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं यहां मौजूद दूसरे शौचालय में जाने से अधीक्षिका के द्वारा कहा जाता है कि अगर तुम लोग इस शौचालय का उपयोग करें तो तुमको इसकी सजा भी मिलेगी , बच्चें मैडम के आतंक से भी त्रस्त हैं,
वही नव नियुक्क्त सहायक आयुक्त संकल्प साहू की सराहनीय पहल से मामला शांत हूवा उन्होंने एक सप्ताह में सारी
अव्यस्थाओ को ठीक करने की बात कही है – दोषियों पर होगी त्वरित कार्रवाई
एसडीएम सागर सिंह ने कहा इस मामले को मेरे द्वारा जांच किया गया,जांच में पाया गया कि बच्चों के साथ नाइंसाफी हो रहा है मैं इस आवेदन को जिला कलेक्टर को भेजूंगा दोषी पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाएगा।।
साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा तत्काल दोसियो पर कार्यवाही एवम सेटिंग के तहत किए गए टेंडर एवम बदसलूकी से पेश आने वाले दैनिक कर्मचारियों को हटाने की मांग की गई
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…
बिलासपुर संवाददाता - रौशनी सोनी लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा छत्तीसगढ़ी गायक…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप विगत दिनों अमरकटंक क्षेत्र के महत्पूर्ण यात्रा मैंकल परिक्रमा हुआ…