रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
बिलासपुर के रतनपुर में मां महामाया मंदिर में शारदीय नवरात्र के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी
इस बार नवरात्र में 25 हजार ज्योति कलश मंदिर में प्रज्जवलित हो रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं
मां महामाया की महिमा
नवरात्र पर रतनपुर महामाया मंदिर में इस नवरात्रि भी लाखो श्रद्धालू पहुंचेंगे माँ क़े दरबार बिलासपुर के रतनपुर में मां महामाया विराजमान हैं. यहां माता के दरबार में नवरात्रि के पहले दिन से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो जाती है . मंदिर को चमचमाती लाइटों से सजा दिया गया है. सुबह से ही मंदिर में भक्त आने शुरू हो जाते हैं. इस बार महामाया मंदिर में लगभग 25 हजार ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जायेंगे .भक्तों की भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा:शारदीय नवरात्र के मौके पर रतनपुर महामाया मंदिर को काफी सुंदर रूप में सजाया जा रहा है. मंदिर में लगभभग 25 हजार ज्योति कलश जगमगा एंगे नवरात्रि के पहले ही दिन से मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो जता है. महामाया देवी के दर्शन के लिए प्रदेश के अन्य जगहों से भी भक्त पहुंच रहे हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में लाखों श्रद्धालु देवी के दर्शन को पहुंचते हैं. रतनपुर महामाया मंदिर समिति ने आने वाले भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.
तीन रुपों में विराजमान है महामाया देवी:
छत्तीसगढ़ के रतनपुर में विराजमान मां महामाया की महिमा सुन दूर-दूर से भक्त माता के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचते हैं. महाकाली, महालक्ष्मी के साथ ही महासरस्वती सहित तीन रूपों में यहां पर महामाया देवी अपने भक्तों को दर्शन देती है. दुर्गा सप्तशती के साथ ही देवी पुराण में महामाया के बारे में जो कुछ लिखा है, ठीक उसी रूपों के दर्शन रतनपुर में विराजी महामाया के रूप में किया जाता है.
हर साल की तरह इस साल भी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया जा रहा है. मंदिर ट्रस्ट चंडी यज्ञ और जस गीत का आयोजन कर रहे हैं. साथ ही हजारों लोगों के लिए भंडारा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भक्त देवी का प्रसाद ग्रहण करेंगे. सतीश शर्मा उपाध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट रतनपुर महामाया मंदिर
गर्भगृह के नीचे विराजमान हैं मां –
महामाया मंदिर में शक्ति के तीन रूप दिखाई देते हैं. तीनों रूपों में समाहित मां के स्वरूप को महामाया देवी की संज्ञा दी गई है. महामाया देवी का मंदिर रतनपुर के हरी भरी वादियों के बीच स्थित है. रतनपुर को देवी और आस्था की नगरी के रूप में भी जाना जाता है. रतनपुर मां महामाया मंदिर में तीनों देवियों की पूजा होती है. यह दुनिया एक मात्र ऐसा मंदिर है, जहां गर्भ गृह के नीचे महामाया यानी कि धन की देवी मां लक्ष्मी विराजमान हैं. वहीं, उनके दाहिने ओर ऊपर की तरफ ज्ञान की देवी मां सरस्वती विराजमान हैं. यहां श्रद्धालु और भक्त जो भी मनोकामना मांगते हैं वह पूरी होती है.
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…