जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल
जांजगीर-चांपा 26 सितंबर 2024/सक्षमआंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार प्ररिवर्तन हेतु जन आन्दोलन के रूप में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के द्वौरान मुख्य रूप से निम्नानुसार थीम:-एनिमिया, वृध्दि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन व पारदर्शिता एवं कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र पोषण पर गतिविधीयां आयोजित हो रही है।
इसी कड़ी में आज माँ मनकादाई मंदिर मंदिर परिसर के पास खोखरा मे जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, श्रीमती प्रीति देवी सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़, श्री राधे थवाईत सरपंच ग्राम पंचायत खोखरा, श्री गुलाब सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षक, आं.बा. कार्यकर्ता/सहायिका, ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये।
उपस्थित अतिथियों एवं कलेक्टर के द्वारा 06 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 06 बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया। इसके पश्चात् वर्तमान मे संचालित वजन त्यौहार 2024 अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन व स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वजन त्यौहार में चिन्हांकित कुपोषित बच्चों को शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर के माध्यम से संदर्भित करते हुये 30 कुपोषित बच्चों को दवाई उपलब्ध कराया गया। 01 से 30 सितंबर 2024 तक चल रहे पोषण माह 2024 अंतर्गत शिविर स्थल पर व्यंजन प्रदर्शनी जिसमें अंकुरित चना, मुंग, मिलेट्स से बने व्यंजन प्रदर्शन करते हुये जानकारी दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुये पोषण माह अंतर्गत उपस्थित सभी हितग्राही महिलाओं एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को पोषण साक्षरता, स्वास्थ्य की शपथ दिलाई गई।
आज का पंचांग तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…