आरंग संवाददाता – सोमन साहू
भारतीय किसान संघ आरंग तहसील का बैठक कृषि उपज मंडी प्रांगण में आज 28 सितंबर को आयोजित किया गया था। बैठक में आरंग विकासखंड के अध्यक्ष भरत चंद्राकर द्वारा अपने 3 वर्षो के कार्यकाल का विवरण सभी के समक्ष रखा । फिर संगठन कार्यप्रणाली अनुरूप वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करके निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गई, भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री तुलाराम धीवर, प्रान्त कोषाध्यक्ष गजानन दिग्रसकर की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवीन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करवाया गया , जिसमे भरत चंद्राकर ने प्रस्तावक के रूप में नीरज चंद्राकर ग्राम- फरफौद के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सुखदेव लोधी, उमाशंकर चंद्राकर, देवनाथ साहू,ने समर्थन किया तथा सभी सदस्यों ने नीरज चंद्राकर फरफौद को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ प्रमुख पदाधिकारियो में उपाध्यक्ष ,मंत्री व कार्यकारिणी मेंभी प्रस्तावकों द्वारा सुझाए गए नामों पर सभी ने समर्थन प्रदान किया ।जिसमे सुखदेव लोधी खमतराई उपाध्यक्ष, संतीश जलक्षत्री आरंग- मंत्री, देवनाथ साहू गुल्लू- सहमंत्री, परस लोधी आरंग- युवा प्रमुख, सियाराम धीवर बोरिद- जैविक प्रमुख , रेखुराम चंद्राकर आरंग बीज प्रमुख, जगदीश चंद्राकर बोरिद -सहकारिता प्रमुख, भीषम साहू जरौद, डोमार लोधी कलई, सुरेश साहू जरौद,रिखीराम लोधी कलई को प्रमुख कार्यकरणी में चुना गया।
इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिला व प्रान्त के पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद पाल, शिवकुमार साहू,सुकदेव लोधी, बाबूलाल, नारायण प्रसाद साहू, रेखूराम चंद्राकर, जगदीश, परस लोधी, दिनेश लोधी, विनेश लोधी, गोकुल साहू, सियाराम, सनत कुमार, बलराम साहू, सतीश जलक्षत्री, भीषम साहू, सुरेश साहू, रामअवतार साहू, रामकुमार साहू, देवनाथ साहू, होरीलाल साहू, दुलार धीवर, शिवकुमार ध्रुव, खेलूराम पटेल, उमाशंकर चंद्राकर, रिखिराम लोधी, डोमार लोधी, नायक धीवर, सीताराम साहू, प्रभुराम यादव आदि भारतीय किसान संघ के सदस्य उपस्थित रहे !
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप विगत दिनों अमरकटंक क्षेत्र के महत्पूर्ण यात्रा मैंकल परिक्रमा हुआ…
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…