सरगुजा संवाददाता – विकास अग्रवाल
अग्रसेन जयंती पर रविवार का दिन रहा कई प्रतियोगिताओं के नाम
अंबिकापुर । अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित महोत्सव में रविवार का दिन प्रतियोगिताओं के नाम रहा। एक से बढ़कर एक प्रतियोगिता का आयोजन पूरे दिन चला रहा। रविवार को पुरुष एवं बच्चों के लिए साइकिल रेस, दौड़ प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता ,बैडमिंटन प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, फुग्गा दौड़ ,ट्राई साइकिल दौड़, पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सहित विविध वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वहीं दूसरी ओर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता, एक संदेश समाज के नाम और भाभी जी की दुकान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। महोत्सव को लेकर चल रहे प्रतियोगिता में सभी वर्गों का ना सिर्फ सहयोग एक दूसरे को मिल रहा है वही सभी प्रतियोगिता में समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं। म्यूजिकल हाउजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिखा अग्रवाल एवं दूसरा स्थान शीतल गोयल ने हासिल किया।
गिलास गिराओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पहला स्थान ओजस अग्रवाल और दूसरा स्थान प्रतीक अग्रवाल ने हासिल किया वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम हर्ष अग्रवाल और द्वितीय रश्मि गर्ग रहे। निशाना लगाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम शिवांश अग्रवाल और दूसरे स्थान पर प्रयागराज अग्रवाल रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम आयुष अग्रवाल और दूसरास्थान अंकुर अग्रवाल ने हासिल किया। दौड़ प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में प्रथम समर्थ अग्रवाल द्वितीय अर्पित अग्रवाल जूनियर वर्ग में प्रथम आयु अग्रवाल द्वितीय समर्थ अग्रवाल, सीनियर वर्ग में प्रथम तुषार मित्तल और दूसरा स्थान आकाश अग्रवाल ने हासिल किया। साइकिल रेस के जूनियर वर्ग में प्रथम अथर्व अग्रवाल द्वितीय युग गोयल सीनियर वर्ग में पहला स्थान विवेक गोयल और दूसरा स्थान करन जैन ने हासिल किया।
बन्ना बन्नी गीत प्रतियोगिता में प्रथम परी अग्रवाल काशवी अग्रवाल व दूसरे स्थान पर आर्ना गर्ग रही। शनिवार की शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के जूनियर वर्ग में सेमीफाइनलिस्ट पहले धान्वी अग्रवाल, दूसरा नविका अग्रवाल और तीसरा अन्वी अग्रवाल रहे। सीनियर वर्ग में फाइनलिस्ट पहले निवासो अग्रवाल, द्वितीय आकाश व तृतीय तनीषा अग्रवाल रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आकाश अग्रवाल एवं द्वितीय स्थान पर अंश केडिया वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान करण अग्रवाल एवं द्वितीय स्थान पर स्पर्श अग्रवाल रहे।
सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, हीरालाल गर्ग ,घनश्याम दास अग्रवाल ,सुरेश अग्रवाल ,दीनदयाल बंसल, मुकेश अग्रवाल, विजय बंसल, राकेश सिंघल, अमरजीत अग्रवाल ,विजय अग्रवाल, आशीष तायल, नरेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल ,विशाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, श्रीमती राधिका अग्रवाल ,श्रीमती खुशबू अग्रवाल ,श्रीमती प्रिया अग्रवाल, श्रीमती साक्षी अग्रवाल, श्रीमती नमीता अग्रवाल, श्रीमती अनु अग्रवाल, श्रीमती ऐश्वर्या अग्रवाल ,श्रीमती अंशु अग्रवाल, श्रीमती प्रीति अग्रवाल ,श्रीमती निकिता अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल ,मनोज जैन ,शिवम गर्ग ,सतीश गर्ग ,समय अग्रवाल ,अमन मित्तल, दिनेश गर्ग, ओम गर्ग, कैलाश अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, सौम्य गोयल ,सुशील अग्रवाल, नितेश केडिया ,शुभम अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पीजी कॉलेज विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार अग्रवाल (जय अंबे मार्केटिंग,)ने दी।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…