नारायणपुर संवाददाता – जितेन्द्र बिरनवार
मंत्री केदार कश्यप जी ने किया लांच
नारायणपुर – नवरात्रि पर्व में गरबा महोत्सव का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से होने जा रहा है जहा यूथ फ्रेंड्स क्लब के द्वारा दो वर्षों की शानदार सफलता के बाद इस वर्ष भी भव्य नवरात्रि महोत्सव गरबा डांडिया नाईट का आयोजन हाई स्कूल मैदान परेड ग्राउंड नरयानपुर में किया जा रहा है।
जिसका फ्री रजिस्टेशन फार्म आज स्थानीय विधायक, छग मंत्री श्री केदार कश्यप जी के हाथो शुभारंभ लॉन्च किया गया, जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में यूथ फ्रेंड्स क्लब मेंबर्स मंत्री केदार कश्यप जी से मिलकर उनको आयोजित गरबा डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रण कार्ड देकर निमंत्रण किया, दो वर्ष के शानदार आयोजन को मंत्री ने भी सहारा और आगे भी अच्छा करने को लेकर कहा।
क्लब के सभी युवा सदस्य काफी जोर शोर से नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य गरबा डांडिया आयोजन के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। पिछली दो वर्षों से यह आयोजन पूरी जिले का गौरव बना हुआ है। साथ ही मंत्री जी ने फार्म लॉन्च कर जिले के पहले सहभागिता सदस्य बनें, उन्होंने क्लब की सभी मेंबर की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन जिले के लिए गौरवपूर्ण है,ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए। इस बार 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजन किया जाना है। क्लब द्वारा ड्रेस कोड सहित सभी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को जानकारी दी जा रही है, साथ ही फ्री क्लास भी बास शिल्प में 2 अक्टूबर तक लगातार करवाया जा रहा है, इस वर्ष गरबा महोत्सव में यूथ फ्रेंड्स क्लब द्वारा विशेष पुरुस्कार सहित अन्य अन्य उपहार सभी प्रतिभागी के लिए रखा गया है, साथ ही भव्य आयोजन के लिए आकर्षण लाईट साउंड डीजे सहित नए साज सज्जा की तैयारी की गई है। सभी जिले वासियों से और जिले के व्यापारी बंधुओ से भी उनका प्यार और सहयोग की भी अपील यूथ फ्रेंड्स क्लब द्वारा की गई है। उनके सहयोग से ही आयोजन सफल होता है। जिसके लिए धन्यवाद आभार व्यक्त भी की गई है।
तीसरे साल की तैयारी भी जोरों पर
लगातार दो वर्षों से हो रहे इस आयोजन के पश्चात जिले वासियों की नजर तीसरे साल के आयोजन पर भी है। पूरा शहर धूमधाम से गरबा डांडिया आयोजन का आनंद उठाता है और जिलेवासी सहित पूरा व्यापारी वर्ग भी इस आयोजन में भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं। उनके प्यार साथ और सहयोग से ही इतना भव्य आयोजन सफल होता आया है। इस वर्ष का आयोजन 3 अक्टूबर से हाई स्कूल मैदान परेड ग्राउंड में शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमे आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…